News Room Post

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

नई दिल्ली। उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। दरअसल, पुलिस ने इस हत्याकांड में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। जिसमें अतीक के नौकर राकेश लाला,  ड्राइवर मोहम्मद, वकील खान सौलत हनीफ, बहनोई अखलाक अहमद, मोहम्मद अरशद, नियाज़ अहमद, शाहरुख, मोहम्मद शजर, विवेचक धूमनगंज एसीपी का नाम शामिल है। चार्जशीट दाखिल होने के बाद आगामी दिनों में इन सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इसी साल 24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का आरोप माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और अरबाज पर लगा था। असद ने  उमेश पर गोली चलाई थी और अरबाज  गाड़ी चला रहा था। इस वारदात में उमेश पाल की सुरक्षा में लगे दो सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो गई थी।

इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया था जिसमें साफ देखा जा सकता था कि कैसे असद ने उमेश की गोली मारकर हत्या कर दी  थी। उमेश पाल  की हत्या  महज इसलिए कर दी गई थी , क्योंकि उमेश राजू पाल हत्या मामले में माफिया अतीक के खिलाफ गवाही देने  वाला था। सुनवाई की तारीख नजदीक आ चुकी थी, लेकिन उससे पहले कि वो अतीक के खिलाफ गवाही देता, उसे मौत के घाट उतार दिया गया, लेकिन सूबे की योगी सरकार ने इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। सभी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए और बाकियों के खिलाफ अब पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में अब बाकी बचे आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है।

माफिया अतीक अहमद और उमेश पाल की फाइल फोटो।

सनद रहे कि अतीक और उसके भाई अशरफ की मेडिकल चेकअप के दौरान मीडियाकर्मियों के भेष में आए तीन युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसे लेकर योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठे थे कि आखिर कैसे किसी आरोपी की  पुलिस अभिरक्षा में गोली मारकर हत्या कर दी गई और पुलिस इस कदर मूकदर्शक बनी रही कि मानो किसी रूपहले पर्दे पर कोई फिल्म चल रही है। बहरहाल, यह मामला अभी यहीं खत्म नहीं हुआ है। मसले की जांच जारी है। अब आगामी दिनों में इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version