News Room Post

Nupur Sharma: सुप्रीम कोर्ट से नूपुर शर्मा को बड़ी राहत, 10 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सुप्रीम कोर्ट से नूपुर शर्मा को बड़ी राहत मिली है। दरअसल सर्वोच्च न्यायालय ने उनकी याचिका पर मंंगलवार को सुनवाई करते अंतरिम राहत दी है। साथ कोर्ट ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर 10 अगस्त तक फिलहाल रोक लगा दी है। यानी 10 अगस्त तक नुपूर शर्मा पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा की FIR और गिरफ्तारी को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस भी जारी किया है।

सुनवाई के दौरान नूपुर शर्मा के वकील मनिंदर सिंह ने जब दलील रखते हुए कहा कि, चूंकि उनके खिलाफ दिल्ली में पहली एफआईआर दर्ज हुई है। उसके बाद बाकी राज्यों में एफआईआर दर्ज हुई। जैसे-जैसे एफआईआर की संख्या बढ़ती गई, वैसे-वैसे उनको जान से मारने की धमकियां देने वालों की संख्या भी बढ़ती गई। कुछ उनके परिवार को तबाह करने की धमकी दे रहे है। कोर्ट में सलमान चिश्ती का धमकी देने वाला वीडियो का भी जिक्र किया गया। कोर्ट में नूपुर शर्मा के वकील ने दिल्ली में केस ट्रांसफर कर दिया जाए।

बता दें कि एक टीवी डिबेट के दौरान उन्होंने पैगबंर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद भाजपा ने उन्हें 6 साल के लिए निलंबित कर दिया था। वहीं पैगंबर मोहम्मद को लेकर उनके खिलाफ देश के अलग-अलग 9 राज्यों  में एफआईआर दर्ज की गई थी।

Exit mobile version