नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा को राज्यसभा में नेता बनाया है। सांसद संजय सिंह की गैर-मौजूदगी में उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि बीते दिनों नई आबकारी नीति मामले में सांसद संजय सिंह को कई घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। फिलहाल, संजय सिंह सलाखों के पीछे हैं। कई मर्तबा वो अदालत से राहत की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन दूर-दूर तक उन्हें राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए अब आम आदमी पार्टी ने उनकी गैर-मौजूदगी में राज्यसभा में पार्टी की नुमाइंदगी की जिम्मेदारी चड्ढा के कांधों पर डाली है। उम्मीद है, आगामी दिनों में पुरजोर तरीके से चड्ढा अपनी बात रखेंगे।
सनद रहे कि चड्ढा की राज्यसभा सदस्यता अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दी गई थी, जिसे बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। 115 दिनों तक चड्ढा को संसद में लौटने का मौका था, जिसे लेकर उन्होंने अपनी खुशी भी जाहिर की थी। बता दें कि राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के कुल 10 सांसद हैं, जिसमें से सात पंजाब से आते हैं। वहीं, तीन दिल्ली से है।