News Room Post

Dhirendra Shastri: ‘रोज होती है मेरी शादी, हर बार लड़की को…’ बागेश्वमर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, PM मोदी को लेकर कही ये बात

Dhirendra Shastri: भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का बयान देकर पहले से ही धीरेंद्र शास्त्री चर्चा में थे कि अब उन्होंने अपनी शादी को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसके बाद हर किसी की जुबां पर उनके ही चर्चे हो रहे हैं।

Dhirendra Shastri

नई दिल्ली। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस वक्त अपने संतसंगों और कार्यक्रमों से ज्यादा अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। एक के बाद एक धीरेंद्र शास्त्री ऐसे-ऐसे बयान दे रहे हैं जिसकी चर्चा टीवी से लेकर सोशल मीडिया और राजनीति में हो रही है। भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का बयान देकर पहले से ही धीरेंद्र शास्त्री चर्चा में थे कि अब उन्होंने अपनी शादी को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसके बाद हर किसी की जुबां पर उनके ही चर्चे हो रहे हैं।

क्या कहा है धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी शादी को लेकर

हाल ही में धीरेंद्र शास्त्री ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री से सवाल किया गया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने आए थे। तो धीरेंद्र शास्त्री ने इस बात से साफ इंकार किया और कहा कि पीएम मोदी कभी उनके दरबार में नहीं आए। हालांकि जब धीरेंद्र शास्त्री को चैनल की तरफ से सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियोज भी दिखाए गए तो शास्त्री भड़क जाते हैं और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहते हैं कि सोशल मीडिया पर तो हमारी हर दिन शादी कराई जाती है। हर दिन हमारी शादी करवाते हैं और बार-बार लड़की को बदल दिया जाता है।

आगे धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि सोशल मीडिया पर जो चल रहा है वो सच नहीं है। जो हमारे ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर दिखाया जाता है केवल वो सच है। खैर धीरेंद्र शास्त्री ने तो बता दिया है कि न तो कभी पीएम मोदी उनके दरबार में पहुंचे हैं और न ही कभी उनकी शादी हुई है।

आपको बता दें, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कहते आए हैं। इस वक्त बागेश्वर धाम में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए यज्ञ और 121 कन्याओं का विवाह कार्यक्रम भी किया जा रहा है। ये कार्यक्रम 13 से 19 फरवरी तक जारी रहेगा जिसमें 5 दिवसीय अन्नपूर्णा नव कुंडीय महायज्ञ होगा और पांच दिवसीय राम कथा का आयोजन भी कराया जाएगा।

Exit mobile version