News Room Post

Dhirendra Shastri: ‘ दुनिया में एक फीसदी लोगों की कोई वैल्यू नहीं’, हिंदू राष्ट्र की मांग पर बागेश्वर वाले धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गड़ा में बागेश्वर धाम बालाजी का मंदिर है और इसके पीठाधीश्वर हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जो भागवत कथा के साथ-साथ भक्तों के दुख दर्द उनके बिना कहीं बताने का दावा करते हैं। उनके इसी दावे को लेकर महाराष्ट्र में एक संस्था ने उनके ऊपर अंधविश्वास फैलाने और लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया और पुलिस में उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया। उसी समय से लगातार बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री खूब चर्चाओं में हैं। अपने ऊपर लग रहे तमाम आरोपों के बीच अब धीरेंद्र शास्त्री ने एक न्यूज़ चैनल से खुलकर बात की।

इस दौरान एक बार फिर उन्होंने हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान जारी कियाम उन्होंने कहा जब तीन तिहाई लोग ये बोलेंगे कि भारत हिंदू राष्ट्र हो तो क्या ऐसा नहीं होगा। टीवी चैनल से बात करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने देश के तमाम हिंदुओं से अपील की कि तुम सिर्फ हिंदू राष्ट्र की मांग करो और बनाकर रहो। हिंदू अपने आप फैसला लेंगे, लेकिन अगर एक प्रतिशत लोग नहीं भी मानते हैं तो कोई फर्क नहीं पड़ता है। क्योंकि एक प्रतिशत की कोई वैल्यू नहीं है। पाकिस्तान जैसी विचारधारा होने पर उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान के विचार उनसे मिलते हैं तो पाक को विचार बदलना चाहिए।

Compare SIM deals
SIM Deals UK compared

Powered by Embed YouTube Video

 

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम सारे हिंदू हैं। यहां तक की पाकिस्तान वाले भी हिंदू हैं। सनातन और हिंदू अलग है ही नहीं। जैसे सूर्य और किरण अलग नहीं हैं वैसे ये भी अलग नहीं हैं। जैन और बुद्ध भी हमारी आत्मा हैं। जो लोग ये मानते हैं कि हमारी जिद नाजायज है उनको दिमागी रूप से कोई परेशानी होगी। उन्हें दवा करानी चाहिए। हालांकि, उन्होंने खुद को भारतीय संविधान के पक्ष में बताया। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर देश के हिंदुओं से हिंदू राष्ट्र के लिए आवाज उठाने की अपील करते आए हैं। उन्होंने हर बार मंच के ऊपर से इस बात को बार-बार दौहराया है।

Exit mobile version