नई दिल्ली। जून का महीना आने वाला है। जून में ही केरल में मॉनसून का प्रवेश होता है। इसके बाद बंगाल की खाड़ी से भी मॉनसूनी बादल भारत में आते हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि इस साल मॉनसून धीमा पड़ सकता है और बारिश भी कम हो सकती है। हालांकि, मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। मौसम विभाग की ये भविष्यवाणी आपके और हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। खासकर इस वजह से क्योंकि पिछले दिनों तमाम विशेषज्ञ ये आशंका लगाने लगे थे कि बारिश कम होने से भारत को सूखे का सामना करना पड़ सकता है।
मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी ये है कि भारत में इस साल मॉनसून की बारिश सामान्य रहेगी। ये 96 से 104 फीसदी तक रह सकती है। जून के महीने में भले ही मॉनसून की धीमी गति से बारिश कम हो, लेकिन जुलाई से बारिश बढ़ेगी और पूरा देश इससे तरबतर होगा। मौसम विभाग की इस भविष्यवाणी से किसानों की चिंताएं भी निश्चित तौर पर दूर होंगी। किसान पहले सोच रहे थे कि मॉनसून की बारिश इस साल कम हुई, तो वे किस तरह अपनी फसलों को उगा सकेंगे। सरकारी स्तर पर भी मॉनसून को लेकर अहम बैठक हो चुकी है। इसमें किसानों के लिए कदम उठाने पर चर्चा हुई थी।
दरअसल, वैज्ञानिकों का कहना है कि इस साल अल-नीनो का प्रभाव दिख रहा है। अल-नीनो के प्रभाव से बारिश कम होती है। वहीं, अल-नीना के प्रभाव से बारिश ज्यादा होती है। मौसम लगातार बदल रहा है और समुद्र की गरमी भी बढ़ रही है। ऐसे में पिछले कुछ साल से मॉनसून की चाल भी धीमी रहती देखी गई है, लेकिन अब मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी से हालात के बेहतर रहने की उम्मीदें जगी हैं।