News Room Post

Ankita Bhandari Murder: अंकिता मर्डर केस में बड़ा अपडेट, चीला पावर हाउस के पास मिला शव, पिता ने की शिनाख्त

ankita bhandari

नई दिल्ली। उत्तराखंड में रिसेप्स्निस्ट हत्याकांड में बड़ी अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है इतने दिनों लापता पीड़िता का शव राज्य आपदा मोचन बल यानी SDRF को चीला नहर के पास से बरामद हुआ है। कहा जा रहा है कि आरोपियों ने पीड़िका की हत्या के बाद उसके शव को इसी चीला नहर में फैंक दिया था। SDRF को शव मिलने के बाद शिनाख्त कि लिए परिजनों को बुलाया गया जिसमें पिता ने शव की पहचान कर ली है। माना ये भी जा रहा है कि जहां से शव मिला है शायद वहीं पीड़िता को मौत के घाट उतारा गया हो। जानकारी के लिए बता दें कि बीते कुछ समय पहले भी इसी जगह एक और लडकी हत्या हुई थी।

बता दें, मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में एक्शन लेते हुए बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्या के वनतारा रिसॉर्ट को शुक्रवार देर रात बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। बीते दिन ही सीएम धामी ने कहा था कि दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सूत्रों की मानें तो सीएम धामी ने उत्तराखंड के सभी जिलों के डीएम को इस बाबत निर्देश दिए हैं कि वो अपने क्षेत्र में आने वाले अवैध रिसॉर्ट्स की जांच करवाएं। होटलों के कर्मचारियों से संपर्क कराया जाए कि मैनेजमेंट की वजह से कर्मचारियों को किसी तरह से परेशान तो नहीं किया जा रहा।

आपको बता दें, अंकिता हत्याकांड मामले में अब तक पुलकित और रिसॉर्ट के मैनेजर समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें ऋषिकेश पुलिस ने एक दिन पहले ही यानी शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। अंकिता 18 सितंबर से लापता थी। अंकिता मामले के मुख्य आरोपी पुलकित के रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी। पुलिस से मिली जानकारी की मानें तो पुलकित लगातार अंकिता पर वेश्यावृत्ति करने का दबाव डाल रहा था। हालांकि अंकिता ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया था और ये कहा था कि वो रिसॉर्ट में चल रहे सभी कुकृत्य की पोल खोल देगी। इसी वजह से पुलकित और उसके साथियों ने अंकिता को नहर में डुबोकर मौत की नींद सुला दिया।

Exit mobile version