News Room Post

Bihar Election: पहले चरण के लिए 71 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 33.10% मतदान

Bihar Election 2020 voters pic

पटना। बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान किया जा रहा है। इसके लिए सुबह सात बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई और 16 जिलों की कुल 71 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं की लंबी लाइन दिखाई दी। पहले चरण के लिए कुल 1066 उम्मीदवार मैदान में हैं और 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डाल रहे हैं। वहीं वोटिंग को लेकर अधिक मतदान करने के लिए पीएम मोदी ने बिहार की जनता से खास अपील करते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें। दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें। याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!

आपको बता दें कि बिहार में तीन चरणों में मतदान होना है, जिसमें पहला चरण 28 अक्टूबर के लिए आज वोटिंग शुरू है। इसमें बिहार के 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। चुनाव को लेकर गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद ने लालू और राबड़ी की फोटो पोस्टर से क्यों हटा दी, सिर्फ बातें करने से नौकरी नहीं आती हैं। ये लोग 2005 से पहले का माहौल बनाना चाहते हैं।

लाइव:

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मोकामा के मतदान केंद्र संख्या 178 पर लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी आने का इंतज़ार करते हुए।

पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्‍तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गया में मतदान किया।

गया में भारतीय जनता पार्टी के नेता और मंत्री प्रेम कुमार बुधवार को अलग अंदाज में वोट डालने पहुंचे। प्रेम कुमार साइकिल पर सवार होकर पोलिंग बूथ तक पहुंचे, इस दौरान उनके मास्क पर भी पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह छपा हुआ था। जब आचार संहिता को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि उनकी मंशा नियम उल्लंघन की नहीं है

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 8 बजे तक 5% मतदान दर्ज किए गए। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 71 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वोटिंग से पहले कहा कि, इस बार न्याय, रोज़गार, किसान-मज़दूर के लिए आपका वोट हो सिर्फ़ महागठबंधन के लिए। बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएँ। आज बदलेगा बिहार।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, “बिहार विधानसभा चुनावों के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। आप का मत ही लोकतंत्र में आपकी सबसे सबसे बड़ी ताकत है। मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि कोविड सम्बन्धी सावधानियों का ध्यान रखते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में जरूर हिस्सा लें।”

आरा के एक मतदान केंद्र पर बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान चल रहे हैं। कोरोना महामारी में हो रहे इस चुनाव में मतदान केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के इंतजाम किए गए हैं।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लखीसराय के एक मंदिर में पूजा की। उन्होंने कहा, “चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे मतदान के अधिकार का प्रयोग करें।”

लखीसराय के मतदान केंद्र संख्या 168 पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में समस्या आई।

लखीसराय के बड़हिया केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मतदान करने पहुंचे। यहां सुबह-सुबह ही ईवीएम में कुछ दिक्कत आने लगी थी, जिसके कारण मतदान देरी से शुरू हुआ

Exit mobile version