News Room Post

Bypoll Results 2021: बिहार में लालू का खेल अब हो गया खत्म, खुद चुनाव प्रचार में उतरने के बावजूद RJD दोनों सीट हारी

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा के उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। बिहार उपचुनाव में लालू यादव का खेल खत्म होता दिखा है। इस बात का अंदाज इससे लगाया जा सकता है कि लंबे समय के बाद खुद चुनाव प्रचार में उतरे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को जनता ने सिरे से खारिज कर दिया। बिहार उप चुनाव में आरजेडी को हार का मुंह देखना पड़ा है। दरअसल उपचुनाव में आरजेडी दोनों सीटें हार गई है। बिहार में दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सहयोगी दल JDU ने विजयी पताका लहराया है। आपको बता दें कि देश में 30 अक्टूबर को 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए थे।

कुशेश्‍वरस्‍थान सीट पर जदयू के अमन भूषण हजारी ने लगभग 12 हजार मतों के अंतर से RJD के उम्‍मीदवार गणेश भारती को हरा दिया है। तारापुर में कड़े मुकाबले के बीच जदयू के प्रत्याशी को सफलता मिली है। तारापुर में JDU के राजीव कुमार सिंह ने RJD के उम्मीदवार अरुण कुमार साहा को हरा दिया। राजीव को 78966 तो अरुण को 75145 वोट मिले।

वहीं बिहार उपचुनाव के नतीजों पर सीएम नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया आई है। सीएम नीतीश ने ट्वीट कर लिखा, ”बिहार विधानसभा उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान एवं तारापुर से जदयू और एनडीए के उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए क्षेत्र की जनता को बधाई। लोकतंत्र में जनता मालिक है और जनता ने अपना फैसला सुना दिया है।”

उधर विधानसभा उपचुनाव में जेडीयू की शानदार जीत मिलने पर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने पार्टी को दोनों सीटों पर जीत मिलने पर पटाखे फोड़े।

Exit mobile version