News Room Post

Nitish Vs Modi: गंगा नदी पर PM नरेंद्र मोदी की अहम बैठक से बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बनाई दूरी, खुद की जगह इनको भेजेंगे

nitish kumar and pm narendra modi

नई दिल्ली। कहा जाता है कि देशहित के मसलों पर सियासत नहीं करनी चाहिए। लेकिन सियासी पार्टियां कई बार इस तरफ ध्यान नहीं देती हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कई बार पीएम नरेंद्र मोदी की बैठक में शामिल नहीं हुई हैं। अब उनकी ही राह पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी लगता है चल पड़े हैं। नीतीश कुमार ने कोलकाता में होने वाली गंगा काउंसिल की बैठक से किनारा कर लिया है। ये बैठक 30 दिसंबर को होने वाली है। बैठक में उन सभी राज्यों के सीएम को बुलाया गया है, जिनके यहां से होकर गंगा नदी बहती है।

साल 2025 तक गंगा नदी को पूरी तरह निर्मल और अविरल करने के लिए इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड, यूपी, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा कर तरीके तलाशेंगे। बैठक में आने के लिए नीतीश कुमार को भी न्योता दिया गया था, लेकिन न्यूज चैनल ‘आज तक’ के हवाले से अब खबर ये है कि नीतीश कुमार कोलकाता में होने वाली इस अहम बैठक में शामिल नहीं होंगे। बैठक में बिहार का प्रतिनिधित्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव करेंगे। पहली बार ऐसा हो रहा है कि पीएम मोदी की बैठक से नीतीश कुमार ने दूरी बनाई हो। पहले भी जब बीजेपी और जेडीयू के बीच सियासी संबंध नहीं थे, तब भी नीतीश कुमार ने कभी इस तरह बैठक में न जाने का फैसला नहीं किया था।

बीते दिनों ही बिहार में बीजेपी और नीतीश कुमार के बीच तनाव हो गया था। नीतीश ने बीजेपी पर जेडीयू को तोड़ने की कोशिश का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्होंने बीजेपी से नाता तोड़ लिया था। बीजेपी से अलग होने के बाद नीतीश कुमार ने लालू यादव की आरजेडी से एक बार फिर हाथ मिलाया और बिहार में सरकार बनाई। वो अब लालू के बेटे तेजस्वी की खूब तारीफ करते दिखते हैं। जबकि, बीजेपी के साथ जब नीतीश सरकार चला रहे थे, तब तेजस्वी और उनके बीच बयानों की जंग आए दिन देखने को मिलती थी।

Exit mobile version