News Room Post

Bihar: 15 नवंबर को होगी विधायकों की बैठक, आज हुई बैठक के बाद सीएम नीतिश ने दिया बयान

nitish kumar

पटना। बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के आवास पर शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बैठक हुई। जिसमें ये फैसला हुआ है कि दिवाली के बाद NDA के घटक दलों के सभी विधायकों की एक साथ बैठक होगी। जिसमें सरकार बनाने से लेकर शपथ ग्रहण करने को लेकर तमाम निर्णय लिए जाएंगे। ये बैठक 15 नवंबर को सुबह 12.30 बजे होगी।

ये जानकारी आज हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी है। आगे उन्होंने बताया कि NDA की मीटिंग में ये फैसला हुआ है कि 15 नवंबर को सभी घटक दलों के विधायकों की बैठक होगी। इसी बैठक में सारे फैसले किए जाएंगे। उन्होंने ये भी बताया कि आज की बैठक में लोकजनशक्ति पार्टी को लेकर किसी तरह की बात नहीं हुई है। बता दें कि बिहार के विधानसभा चुनावों में लोकजनशक्ति पार्टी की वजह से जनता दल यूनाइटेड के कई कैंडिडेट्सको हार का सामना करना पड़ा है।

एनडीए को बहुमत के आंकड़े से कुछ ज्यादा सीटें मिलीं है। यह भी तय है कि सीएम नीतीश कुमार ही बनेंगे। क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी ने इन सारी अटकलों पर 11 नवंबर को ही विराम लगा दिया जब उन्होंने दिल्ली में भाजपा कार्यालय के मंच से कह दिया कि बिहार के सतत विकास के लिए नीतीश कुमार की अगुवाई में ही सरकार वहां चलेगी।

हालांकि, इन सबते बीच नीतिश ने सीएम बनने के प्रति अनिच्छा जताई। जिसके बाद भाजपा नेताओं ने नीतीश कुमार को समझाया और लगातार चौथी बार सीएम बनने लिए राजी किया।

Exit mobile version