News Room Post

Bihar Congress: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने गणेश जी की मूर्ति को दूध पिलाने वालों को बताया पाखंडी, विवाद में घिर सकती है पार्टी

इस बयान से कांग्रेस फिर घिर सकती है। इससे पहले ही कांग्रेस अपने सहयोगी डीएमके के नेता उदयनिधि स्टालिन के सनातन के खिलाफ दिए बयान पर बीजेपी का निशाना बनी हुई है। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी के वोटरों को राक्षस बताकर भी कांग्रेस को निशाने पर ला दिया था।

bihar congress akhilesh prasad singh

आरा। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने ऐसा बयान दिया है, जो विवाद का विषय बन सकता है और इससे कांग्रेस को जवाब देने में दिक्कत हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अखिलेश प्रसाद सिंह ने गणेश जी की मूर्ति को दूध पिलाने वालों को पाखंडी बता दिया है। बिहार के आरा में परिवर्तन संकल्प रैली का कार्यक्रम हुआ। जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने ये बयान दिया है। अखिलेश प्रसाद सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि हमारी लड़ाई देश में गणेश जी को दूध पिलाने वालों से है। ये लोग मंदिरों में दूध पिलाते हैं। फिर उन्होंने गणेश जी को दूध पिलाने वालों को पाखंडी बताया और कहा कि ऐसे लोगों ने जनता को बांटने का काम किया है।

अखिलेश प्रसाद सिंह ने इसी कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस देश में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ असली लड़ाई है। नफरत और घृणा की राजनीति के खिलाफ असली लड़ाई है। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि अगर नरेंद्र मोदी फिर सत्ता में आए, तो देश में लोकतंत्र नहीं रहेगा और फिर चुनाव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की गोलबंदी नहीं हुई, तो देश फिर गुलाम हो जाएगा। उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि मोदी इस देश को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की राह पर ले जाना चाहते हैं। अखिलेश प्रसाद सिंह के इस बयान पर विवाद होने के पूरे आसार हैं।

उदयनिधि स्टालिन के सनातन विरोधी बयान पर कांग्रेस पहले घिरी थी।

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के गणेश जी और पाखंडी वाले इस बयान से कांग्रेस फिर घिर सकती है। इससे पहले ही कांग्रेस अपने सहयोगी डीएमके के नेता उदयनिधि स्टालिन के सनातन के खिलाफ दिए बयान पर बीजेपी का निशाना बनी हुई है। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी के वोटरों को राक्षस बताकर भी कांग्रेस को निशाने पर ला दिया था।

Exit mobile version