News Room Post

Bihar: बिहार के दरभंगा में ज्वेलर को रंगदारी न देने पर हत्या की धमकी, बदमाशों से डरकर बच्चों को स्कूल भेजना किया बंद, पहले भी हुई थी दुकान में बड़ी लूट

darbhanga jeweller

दरभंगा। बिहार में जेडीयू और आरजेडी की सरकार बनने के बाद अपराधी फिर अपने काम में जुट गए हैं। ताजा मामला दरभंगा का है। यहां एक सुनार से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। डरे हुए ज्वेलर ने पुलिस से सुरक्षा मांगी है। इसी ज्वेलर के यहां 9 दिसंबर 2021 को बदमाशों ने 5 करोड़ का सोना भी लूटा था। अब रंगदारी न देने पर हत्या की धमकी बदमाश दे रहे हैं। दगरु सेठ ज्वेलर्स के मालिक संतोष लाट को तीन महीने में 3 बार धमकी मिल चुकी है। संतोष दरभंगा के सबसे बड़े और नामचीन ज्वेलर हैं। बदमाशों के डर से वो घर से निकलने तक से डर रहे हैं। टीवी चैनल ‘न्यूज 18 इंडिया’ के मुताबिक संतोष ने बच्चों को भी स्कूल भेजना बंद कर दिया है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से अपराधियों को पकड़वाने की गुहार भी लगाई है।

रंगदारी की धमकियां मिलने की जानकारी ज्वेलर ने पुलिस को भी दी है। 16 जून को उन्होंने धमकी मिलने की शिकायत थाने में दी थी। इसके बाद भी पुलिस ने कुछ नहीं किया। नतीजे में बदमाशों ने 22 जून को फिर मोबाइल पर मैसेज भेजकर रंगदारी मांगी और न देने पर हत्या की धमकी दी। इसके बाद संतोष लाट ने दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार से मुलाकात कर सुरक्षा के लिए गार्ड भी मांगा था, लेकिन फिर भी इस बारे में कोई कदम नहीं उठाया गया। अब बीती 8 सितंबर को उनको फिर मैसेज कर धमकी दी गई है। दरभंगा चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ संतोष फिर एसएसपी से मिले हैं और सुरक्षा मांगी है।

बता दें कि नीतीश कुमार ने जबसे आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बनाई है, तभी से बिहार में आए दिन तमाम वारदात हो रहे हैं। राजधानी पटना में सेना के जवान की हत्या तक हुई है। एक लड़की को सिर में गोली भी मारी गई। इसके अलावा राज्य के अन्य हिस्सों से भी अपराध की कई घटनाएं होने की खबरें आईं। इसी वजह से बीजेपी भी लगातार सरकार पर निशाना साध रही है। बीजेपी के नेता हर बार घटना होने पर इसे बिहार में जंगलराज की वापसी का नाम देते हैं।

Exit mobile version