News Room Post

16 को शपथ ग्रहण और 19 को इस्तीफा, नीतीश कुमार की भ्रष्टाचार को ना, मेवालाल चौधरी ने छोड़ा मंत्रीपद

mewalal

नई दिल्ली। बिहार (Bihar) की नई सरकार 16 नवंबर को गठित हुई थी। जिसमें मेवालाल चौधरी (Meva Lal Choudhary) को शिक्षा मंत्री (Education Minister) का पद मिला। अब उन्होनें अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि उन्होंने गुरुवार को ही पदग्रहण किया था, लेकिन भ्रष्टाचार (Corruption) के आरोपों को लेकर उन्होंने इस्तीफा दिया है।

मेव लाल चौधरी पर नियुक्ति घोटाले में शामिल होने का आरोप है। भ्रष्टाचार के आरोपों पर उन्होंने कहा, ”कोई भी केस तब साबित होता है जब आपके खिलाफ कोई चार्जशीट हुई हो या कोर्ट ने कुछ फैसला किया हो। न हमारे खिलाफ अभी कोई चार्जशीट हुई है न ही हमारे ऊपर कोई आरोप दर्ज हुआ है।”

इस मामले पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने 2 ट्वीट किए और लिखा, ”जनादेश के माध्यम से बिहार ने हमें एक आदेश दिया है कि आपकी भ्रष्ट नीति, नीयत और नियम के खिलाफ आपको आगाह करते रहें। महज एक इस्तीफे से बात नहीं बनेगी। अभी तो 19 लाख नौकरी, संविदा और समान काम-समान वेतन जैसे अनेकों जन सरोकार के मुद्दों पर मिलेंगे।”

यह मामला इसलिए ज्यादा बढ़ गया क्योंकि बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के कुलपति रहते समय डॉ मेवालाल चौधरी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। जिसके बाद उन पर एफआईआर भी दर्ज हो गई थी। इसके बाद जद(यू) से उन्हें निलंबित कर दिया गया था। अब डॉ मेवालाल चौधरी के मंत्री बनाए जाने की बात के बाद से ही विपक्ष के हाथ एक और मौका लग गया था कि वह नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले। नीतीश सरकार में जिस दिन डॉ मेवालाल चौधरी को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई उसी दिन से यह मामला तुल पकड़ने लगा था और अंततः उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।

अशोक चौधरी को बिहार में मिला शिक्षा मंत्री का अतिरिक्त प्रभार

डॉ. मेवालाल चौधरी ने बिहार के शिक्षा मंत्री का पद संभालने और कार्यलय में पहुंचने के ढाई घंटे बाद इस्तीफा दे दिया तो इस विभाग का अतिरिक्त प्रभार नीतीश कुमार सरकार में भवन निर्माण और समाज कल्याण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी को दिया गया। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की सलाह पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने अगले आदेश तक अशोक चौधरी को शिक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दे दिया है। आपको बता दें कि आशोक चौधरी जद(यू) के दिग्गज नेता और नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं। अशोक चौधरी को शिक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार देने से पहले राज्यपाल फागू चौहान ने डॉ मेवालाल चौधरी का इस्तीफा मंजूर कर लिया था।

 

Exit mobile version