News Room Post

Bihar Assembly Election : भाजपा ने तीसरे चरण के लिए जारी की 35 उम्मीदवारों की सूची

BJP

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने बुधवार को तीसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भाजपा ने 35 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। पार्टी ने रामनगर से मती भागीरथी देवी, नरकटियागंज से मती रश्मि वर्मा, बाघा से राम सिंह, लोरिया से विनय बिहारी, रक्सौल से प्रमोद सिन्हा, मोतिहारी से प्रमोद कुमार, चिरैया से लालबाबू प्रसाद गुप्ता, ढाका से पवन जायसवाल, रीवा से मोतीलाल प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है।

बता दें कि कोरोनावायरस महासंकट के चलते इस बार बिहार में तीन चरणों में चुनाव संपन्न होगा। इसके अनुसार पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा। वहीं, दूसरे चरण का मतदान तीन नवंबर और तीसरे चरण का मतदान सात नवंबर को होगा। चुनावों का परिणाम 10 नवंबर को घोषित किया जाएगा।

Exit mobile version