News Room Post

Bihar Election: नीतीश कुमार पर हमला बोलने वाले चिराग पासवान ने की भाजपा के लिए समर्थकों से ये अपील

PM Narendra Modi and Chirag

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपनी चुनावी रैलियां शुरू कर दी हैं। जनता से वोट देने की अपील करते हुए वो पिछले चार दिनों से लगातार बिहार के अलग-अलग हिस्सों में लोगों से मिल रहे हैं। ऐसा कई बार देखा गया है कि भाजपा द्वारा पीएम मोदी के नाम व पोस्टर में फोटो ना इस्तेमाल किए जाने की बात कहने के बाद भी चिराग पासवान लगातार भाजपा के प्रति अपना प्रेम दिखा रहे हैं। अब एक बार फिर से चिराग पासवान का बीजेपी (BJP) के प्रति अपना सॉफ्ट कॉर्नर दिखाते हुए अपने समर्थकों से साफ-साफ कहा है कि जिस विधानसभा सीट पर लोजपा के प्रत्याशी हों, वहां उन्हें वोट दें और जहां नहीं तो बीजेपी के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करें। इस अपील के बाद साफ हो गया है इस चुनाव में चिराग पासवान भाजपा के साथ और उसके साए में चुनाव लड़ना चाहते हैं।

बता दें कि विजयदशमी के दिन चिराग पासवान ने अपने टि्वटर हैंडल से एक ट्वीट किया है जिसमें बिहार के लोगों से एक अनुरोध किया गया है। चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जहां भी लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं उन सभी स्थानों पर बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को लागू करने के लिए लोजपा के प्रत्याशियों को वोट दें, जबकि अन्य स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के साथियों को अपना वोट दें।

जहां चिराग भाजपा को समर्थन करने की बात कर रहे हैं तो वहीं उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला भी बोला है। चिराग ने लिखा है कि आने वाली सरकार नीतीश मुक्त सरकार बनेगी इसके साथ ही चिराग ने कुछ दिन पहले शुरू किया हुआ टि्वटर #असंभव नीतीश भी लिखा है।

दरअसल बिहार में चिराग पासवान इस बार एनडीए का हिस्सा नहीं है, लेकिन वह लगातार बीजेपी के साथ होने की बात कह रहे हैं। लोजपा प्रमुख खुले मन से लोगों से कह भी रहे हैं कि इस बार की सरकार नीतीश कुमार के बगैर बनेगी। यही कारण है कि उन्होंने #असंभव नीतीश की मुहिम भी चलाई है।

Exit mobile version