News Room Post

Bihar Election 2020: ‘जिन्नावादी’ नेता से कांग्रेस का प्रेम आया सामने, दिया टिकट, हुआ हंगामा

Mashkoor Ahmad Usmani

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के लिए कांग्रेस (Congress) ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस बार कांग्रेस ने जाले विधानसभा सीट से मशकूर अहमद उस्मानी को टिकट दिया है।हालांकि उन्हें टिकट देने को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। पार्टी के अंदर के नेताओं से लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) तक विरोध कर रही है। गौरतलब है कि मशकूर अहमद उस्मानी पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का छात्रसंघ अध्यक्ष रहते हुए पाकिस्तान के फाउंडर मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर कमरे के अंदर लगाने का आरोप लगा था। जिन्ना का महिमामंडन करने पर काफी बवाल मचा था।

दरभंगा के जाले से टिकट मिलने के बाद भाजपा नेता प्रेम रंजन पटेल ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कंग्रेस को कभी देश की एकता और अखंडता से मतलब नहीं। जिसने देश को विभाजन करने का काम किया उसका समर्थन करने वाले को टिकट दिया गया है।

वहीं बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस में ही घमासान मच गया है। चुनाव में जिन्ना समर्थक को टिकट दिए जाने पर पार्टी में विरोधी स्वर उठने लगे हैं। पूर्व विधायक ललित नारायण मिश्रा के पोते ऋषि मिश्रा ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस गांधी विचारधारा को मानने वाली पार्टी है फिर जिन्ना समर्थक को टिकट कैसे दिया गया। मुझे टिकट नहीं मिला कोई बात नहीं लेकिन एक देश विरोधी को कैसे टिकट दिया गया है। जिन्ना के मसले पर तो देश ने एलके आडवाणी को कभी माफ नहीं किया था।

Exit mobile version