News Room Post

बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग को लेकर पीएम मोदी ने वोटरों से की ये खास अपील

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। बिहार में तीन चरणों में मतदान होना है, जिसमें 28 अक्टूबर को पहले चरण के लिए आज वोटिंग शुरू है। इसमें बिहार के 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। वोटिंग को लेकर मतदान बूथों पर सुबह से ही लंबी लाइन दिखाई दे रही है। हालांकि तमाम तैयारियों को बाद भी कुछ मतदान केंद्रों पर देरी से मतदान शुरू हुआ। बता दें कि लखीसराय के मतदान केंद्र संख्या 168 पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में समस्या आई। यहां जब लखीसराय के बड़हिया में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मतदान करने पहुंचे तो सुबह-सुबह ही यहां ईवीएम में कुछ दिक्कत आने लगी थी, जिसके कारण मतदान देरी से शुरू हुआ। वहीं इस मौके पर पीएम मोदी ने वोटर्स से खास अपील करते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि, “बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें। दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें। याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!”

वहीं इससे पहले कल एक ट्वीट में उन्होंने बिहार में आज अपनी रैलियों के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि, कल एक बार फिर बिहारवासियों के बीच रहूंगा। दरभंगा, मुजफ्फरपुर और राजधानी पटना की रैलियों में उनसे सीधे संवाद करने का मौका मिलेगा।आप सभी इन रैलियों से जरूर जुड़िए।

वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी लोगों से अपील करते हुए अपने ट्वीट में कहा कि, “बिहार विधानसभा चुनावों के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। आप का मत ही लोकतंत्र में आपकी सबसे सबसे बड़ी ताकत है। मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि कोविड सम्बन्धी सावधानियों का ध्यान रखते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में जरूर हिस्सा लें।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी वोटरों से खास अपील की है। राहुल गांधी ने लिखा कि इस बार न्याय, रोज़गार, किसान-मज़दूर के लिए आपका वोट हो सिर्फ़ महागठबंधन के लिए। बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएं।

Exit mobile version