News Room Post

Bihar Election Result: पीएम मोदी का छाया जादू, जहां-जहां की रैलियां, जानिए कैसा रहा उन सीटों का रिजल्ट?

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। बिहार चुनाव (Bihar Election) के नतीजे सामने आ चुके हैं। बिहार की जनता ने एक बार फिर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को अगले 5 सालों के लिए सत्ता सौंप दी है। एनडीए गठबंधन को 125 सीटों पर जीत मिली है, जो बहुमत के लिए जरूरी 122 सीटों से तीन अधिक है। भाजपा को 74 और जेडीयू को तीन सीटों पर जीत मिली है, जबकि विपक्षी महागठबंधन ने 110 सीटें जीती हैं। एनडीए में शामिल भाजपा को 74 सीटें, जदयू को 43 सीटें, विकासशील इंसान पार्टी को 4 सीटें और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को 4 सीटें मिली हैं। वहीं बिहार चुनाव में एनडीए को मिली जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को जाता है।

दरअसल पीएम मोदी ने जिस तरह से बिहार में चुनावी रैलियां कीं उसके बाद से एनडीए पर बिहार की जनता का भरोसा बढ़ गया। पीएम मोदी रैलियों में महागठबंधन पर लगातार निशाना साधते रहे। पीएम मोदी ने जनता को आगाह किया कि उनका वोट एक बार फिर बिहार में जंगलराज ला सकता है। शायद प्रधानमंत्री मोदी की यही बात बिहार की जनता को रास आ गई। जिसका नतीजा है कि एक बार फिर बिहार की जनता ने एनडीए को 5 सालों के लिए सत्ता सौंप दी।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने कुल 12 चुनावी रैलियां की। पीएम मोदी ने 23 अक्टूबर को चुनाव प्रसार अभियान शुरू किया और तीन नवंबर यानि कि दूसरे चरण के मतदान के दिन आखिरी चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने बिहार में 12 रैलियां की जिनमें 7 भाजपा के हिस्से में आईं। वहीं 3 आरजेडी और दो कांग्रेस के खाते में गई।

पीएम मोदी की 12 रैलियां- 

पीएम मोदी ने बिहार चुनाव के चार दिनों में कुल 12 रैलियां कीं। 23 अक्टूबर को सासाराम, गया, भागलपुर; 28 अक्टूबर को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना; 1 नवंबर को पूर्वी चंपारण, छपरा और समस्तीपुर; 3 नवंबर को आखिरी चरण में प्रधानमंत्री ने पश्चिम चंपारण, सहरसा और फारबिसगंज में चुनावी जन सभाओं को संबोधित किया।

पीएम मोदी और सीएम योगी की जोड़ी ने बिहार में मचाया कमाल

बिहार चुनाव के परिणाम में भी प्रधानमंत्री मोदी और योगी की जोड़ी का कमाल देखने को मिला। उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की व्यस्तता के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17 जिलों में 19 सभाएं की। प्रधानमंत्री की जन सभाओं वाले इलाकों में एनडीए ने जबरदस्त जीत दर्ज की। योगी के प्रचार वाली 19 विधान सभा सीटों में से ज्यादातर पर एनडीए के उम्मीदवार चुनाव जीते। योगी की आंधी में राजद और कांग्रेस के कई पुराने गढ़ भी जमींदोज हो गए। बिहार के 17 जिलों की 75 से अधिक विधान सभा क्षेत्रों के चुनाव परिणाम पर योगी इफेक्ट साफ दिखा।

Exit mobile version