News Room Post

Bihar Election 2020 : JDU का बड़ा एक्शन, 15 बागी नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता

Chief Minister Nitish Kumar

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में बागियों के खिलाफ जनता दल (यूनाइटेड) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी ने अपने एक विधायक, पूर्व विधायकों और पार्टी के पूर्व मंत्रियों समेत 15 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए निष्कासित कर दिया है। जेडीयू ने ददन सिंह यादव, रामेश्वर पासवान, भगवान सिंह कुशवाहा, कंचन  कुमारी गुप्ता, सुमित सिंह, रणविजय सिंह समेत 15 नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

जेडीयू ने इन नेताओं पर की कार्रवाई

वर्तमान विधायक ददन यादव, पूर्व मंत्री रामेश्वर पासवान, भगवान सिंह कुशवाहा, डॉ रणविजय सिंह, सुमित कुमार सिंह, कंचन कुमारी गुप्ता, प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, अरुण कुमार युवा जेडीयू, तजम्मूल खान, अमरेश चौधरी, शिव शंकर चौधरी, सिंधु पासवान, करतार सिंह यादव, राकेश रंजन, मुंगेरी पासवान।

LJP के टिकट पर लड़ रहे 9 नेताओं के खिलाफ भाजपा ने उठाया बड़ा कदम

बता दें कि एक दिन पहले ही भाजपा से बगावत करके लोजपा समेत अन्य पार्टियों से चुनाव लड़ने वाले 9 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। पार्टी से निकाले गए नेताओं में राजेंद्र सिंह से लेकर रामेश्वर चौरसिया जैसे कद्दावर नेता का नाम शामिल है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल की तरफ से जारी पत्र के मुताबिक पार्टी ने राजेंद्र सिंह, रामेश्वर चौरसिया, डॉ. उषा विद्यार्थी, रवींद्र यादव, श्वेता सिंह, इंदु कश्यप, अनिल कुमार, मृणाल शेखर और अजय प्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

Exit mobile version