News Room Post

Bihar Election: RJD के पोस्टर में लालू दिखे गायब तो BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तंज कसते हुए कह दी ऐसी बात

JP Nadda Bihar Rally

नई दिल्ली। बिहार चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अब अपनी तरफ से पूरी ताकत झोंक दी है। 20 अक्टूबर को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिहार में चुनाव प्रचार करने की शुरुआत की तो वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बिहार के बक्सर से विपक्षी दलों पर निशाना साधा और भाजपा के चुनावी अभियान को हवा दी। बता दें कि जेपी नड्डा ने कांग्रेस और लालू की पार्टी RJD पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तेजस्वी यादव के पोस्टरों से लालू प्रसाद यादव की तस्वीरों के गायब होने पर तंज कसते हुए कहा कि, “आजकल यहां RJD के पोस्टर में केवल तेजस्वी दिखाई दे रहे हैं, लालू जी उसमें नहीं दिख रहे। अब पोस्टर में से ही उनके बेटे ने उन्हें गायब कर दिया, इसलिए गायब किया क्योंकि बिहार की जनता जागरूक हो चुकी है कि अब लूट राज या लालटेन राज नहीं चलेगा।अब मोदी का LED राज चलेगा।”

वहीं जेपी नड्डा ने कांग्रेस की कार्यशैली पर निशाना साधते हुए कहा कि, “रामजन्मभूमि का मसला सदियों से लटक रहा था और कांग्रेस का काम है लटकाना, अटकाना, भटकाना और काम नहीं करना। कपिल सिब्बल ने सुप्रीम में जज को कहा कि इसका फैसला मत करिए, अगर करेंगे तो 2019 में बीजेपी को फायदा होगा।”

जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार के विकास के लिए सवा लाख के अलवा 40 करोड़ रुपये दिये ।  मोदी सरकार जितना वायदा करती , उससे ज्यादा देती है । 20 करोड़ लोगों के खाते में पांच-पांच सौ रुपये पहुंचा दिया । आठ करोड़ किसानों के खाते में सीधे पैसे पहुंचा दिए। जबकि उनके नेता राजीव गांधी कहते थे कि दिल्ली से सौ पैसा चलता है तो लोगों तक पहुंचता सिर्फ 15 पैसा।  कहा कि अब किसान अपनी किस्मत खुद लिखेंगे । वे खुद फार्मर्स प्रोड्यूसर आर्गेनाईजेशन बनाएंगे।

बक्‍सर में भोजपुरी में अभिवादन के साथ संबोधन की शुरुआत की। उन्‍होंने कहा कि लालू ने कहा था, जब तक रहेगा समोसे में आलू तब तक रहेगा बिहार में लालू, मगर आज उनके बेटे तेजस्‍वी यादव ने ही उन्‍हें पार्टी के पोस्‍टर तक से गायब कर दिया, क्‍यों ? क्‍योंकि उन्‍हें पता है कि अब लूटराज नहीं चलेगा। कहा, बिहार की पावन धरती से ही पहली बार 74 के आंदोलन से कांग्रेस को उखाड़ फेंकने की लहर चली। उन्‍होेंने कहा कि मोदी जी ने भारत की राजनीति की चाल बदल दी। अब नेता अपने चुनावी भाषणों में रिपोर्ट कार्ड दिखाकर वोट मांगते हैं। किसी को भी चुनना है तो अब इस आधार पर चुनों कि पार्टी ने क्‍या काम किया है।  राजद का नाम लिए  बिना कहा कि जिसने पहले कोई काम नहीं किया वह आगे भी नहीं करेगा।

Exit mobile version