News Room Post

Bihar Politics: कन्हैया के कांग्रेस में शामिल होने से खुश नहीं RJD! पार्टी के वरिष्ठ नेता के बयान से उठ रहे सवाल

Bihar Politics: कन्हैया कुमार जिस सीपीआई से कांग्रेस में शामिल हुए है वो भी बिहार में महागठबंधन का ही हिस्सा है। आरजेडी और कांग्रेस का रिश्ता दो दशक से भी अधिक का है ऐसे में आरजेडी खुश होने की बजाय नाराज क्यों है? और इसे पीछे का वजह क्या है ये बड़ा सवाल है।

kanhaya

नई दिल्ली। बीते दिनों कम्युनिस्ट नेता, JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कांग्रेस के हाथ का साथ थाम लिया। कन्हैया मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हुए तो उन्होंने कहा है कि, ‘मुझे या देश करोड़ों युवाओं को लगने लगा है कि अगर कांग्रेस नहीं बची तो देश नहीं बचेगा। इसलिए कांग्रेस ज्वाइन की। उन्होंने ये भी कहा कि अगर बड़ा जहाज नहीं बचेगा तो छोटे जहाज भी नहीं बचेंगे। वहीं जब कन्हैया कांग्रेस में शामिल हुए तो बिहार में पार्टी के सहयोगी दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने प्रवक्ता, सभी नेता के लिए फरमान जारी कर दिया कि वो कन्हैया के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं देंगे लेकिन जब तक आरजेडी का ये फरमान अपने नेताओं तक पहुंचता, तब तक बयान का तीर निकल चुका था।

कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर जब आरजेडी के वरिष्ठ नेता और विधायक भाई वीरेंद्र से सवाल पूछा गया तो उन्होंने, ‘कौन है कन्हैया कुमार? मैं इन्हें नहीं जानता’ ये बात कह दी। वैसे तो महागठबंधन में अपने सहयोगी दल कांग्रेस में एक अच्छे वक्ता के तौर पर जाने जाने वाले कन्हैया कुमार के शामिल होने से आरजेडी को खुश होना चाहिए था लेकिन वीरेंद्र के जवाब से ऐसा लगा कि वो इससे खुश नहीं हैं।

हालांकि, कन्हैया कुमार जिस सीपीआई से कांग्रेस में शामिल हुए है वो भी बिहार में महागठबंधन का ही हिस्सा है। आरजेडी और कांग्रेस का रिश्ता दो दशक से भी अधिक का है ऐसे में आरजेडी खुश होने की बजाय नाराज क्यों है? और इसे पीछे का वजह क्या है ये बड़ा सवाल है।

Exit mobile version