News Room Post

बिहार: मर्यादा भूले RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र शब्दों का किया इस्तेमाल

siddiqi

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के सीनियर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का एक बार फिर बेतुका बयान सामने आया है। जहां वह पीएम मोदी के बारे में जिक्र करते हुए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए। दरअसल अब्दुल बारी सिद्दीकी मुजफ्फरपुर में जयप्रकाश नारायण की जयंती समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने लोगों तो संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया।

पीएम मोदी के लिए अभद्र शब्द

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती समारोह में शामिल होने के लिए आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। यहां आयोजित कार्यक्रम में सिद्दीकी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया है। हालांकि पहले भी सिद्दीकी प्रधानमंत्री मोदी को देश का नहीं गुजरात का मुख्यमंत्री बोल कर सुर्खियां बटोर चुके हैं। तो वहीं अब एक बार फिर उनका एक और बेतुका बयान सामने आया है।

‘अघोषित आपातकाल चला रही सरकार’

इस कार्यक्रम के दौरान सिद्दीकी ने खुद को जेपी का अनुयायी बताया और सात ही कहा कि केंद्र सरकार देश में एक प्रकार से अघोषित आपातकाल चला रही है। जो असली आपातकाल से भी ज्यादा खतरनाक है। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्याम रजक कांटी विधायक इजराइल मंसूरी सहित कई लोगों की मौजूदगी में सिद्दीकी ने पीएम मोदी के लिए अभद्र शब्दों का भी इस्तेमाल किया।

चुनाव के दौरान भी दिए विवादित बयान

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब सिद्दीकी ने पीएम मोदी के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया है, बल्कि इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के दौरान आरजेडी के मुस्लिम फेस अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पीएम को लेकर आपत्तिजनक बयान दिए थे। उस समय बिहार की राजनीति भी काफी गरमा गई थी। वहीं अब इस सिद्दीकी ने अपनी टिप्पणी से एक कदम आगे बढ़कर पीएम मोदी के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया है।

Exit mobile version