News Room Post

Bihar Election: चुनावी रैली में सीएम योगी ने छोड़ा ‘शब्दभेदी बाण’, कर दी इस पार्टी की कोरोना से तुलना

CM Yogi Bihar Rally

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। बिहार में उनकी पहली रैली 20 अक्टूबर को शुरू हुई। वहीं 21 अक्टूबर को पालीगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों की जमकर खबर ली। सीएम योगी ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि, “आज बिहार पर ज़िम्मेदारी है। नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में काफी हद तक कोरोना से लड़ाई जीत चुके हो। राजद और कांग्रेस एक नए कोरोना के रूप में भाकपा माले को लेकर आपके बीच छोड़ना चाहते हैं, ये कोरोना से कम नहीं है।” अपने भाषण में सीएम योगी ने कहा कि, देश को टुकड़ों में तोड़ने के इरादे से भारत के प्रमुख संस्थानों में नारे लगाने वालों को राजद-कांग्रेस के समर्थन से ज्यादा भारतीय राजनीति में कोई दुर्भाग्य नहीं हो सकता है। वे फिर से आतंकवाद, नक्सलवाद, उग्रवाद और अलगाववाद फैलाने का इरादा रखते हैं।

वहीं जमुई में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, “आज जो राशन मोदी और नीतीश जी के कारण गरीबों को प्राप्त हो रहा है, आखिर ये राशन लालू के शासनकाल में गरीबों को क्यों नहीं मिल पाता था? जिन लोगों ने गरीबों का राशन खाया क्या आप उन लोगों से उम्मीद करते हैं कि वो आप लोगों को रोज़गार देंगे?”

लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल पर प्रहार करते हुए सीएम योगी ने भोजपुर में कहा कि RJD आज वही नारे दे रही, जो वर्ष 1990 में उनके (RJD) परिवार ने दिया था, वही झूठे नारें, वही घोषणाएं कि हम इतने लाख लोगों को रोज़गार देंगे। 15 वर्षों तक बिहार में शासन करने का जब अवसर मिला था तब उन्होंने न बिहार में नौकरी दी, न किसानों के हितों के लिए कोई कदम उठाया। सीएम योगी ने अपनी रैलियों में राहुल गांधी और ओवैसी पर भी हमला किया। उन्होंने कहा, “इस समय राहुल और ओवैसी पाकिस्तान की तारीफ कर रहे हैं। क्या आप इन दोनों से देश की हितों की कल्पना करते हैं? क्या ये देश का हित करेंगे? देश के दुश्मन जो भारत के अंदर आतंकवाद फैला रहा हो, जो उसके हित की बात कर रहा हो, उससे उम्मीद ही क्या कर सकते हैं?”

Exit mobile version