News Room Post

Bihari Students Attacked In Punjab University : पंजाब की यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बिहारी स्टूडेंट्स पर हमला, कई घायल, नीतीश कुमार से मदद की गुहार

Bihari Students Attacked In Punjab University : घायल स्टूडेंट्स का आरोप है कि पंजाब पुलिस की तरफ से भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, उल्टा बिहारी छात्रों को ही हिरासत में लिया गया है। उन्होंने यूनिवर्सिटी के सुरक्षागार्डों पर भी हमले में शामिल होने का आरोप लगाया।

नई दिल्ली। पंजाब की गुरु काशी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बिहारी स्टूडेंट्स पर हमला हुआ है। इस हमले में कई छात्र घायल हो गए हैं जिनमें कुछ के सिर फूट गए और कईयों के हाथ पैर टूट गए। गुरु काशी यूनिवर्सिटी बठिंडा में स्थित है। घायल छात्रों ने पंजाबी छात्रों और स्थानीय लोगों पर हमले का आरोप लगाया है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध पंजाब पुलिस की तरफ से भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। बिहार के स्टूडेंट्स ने अब अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मदद की गुहार लगाई है।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″><p lang=”hi” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%AA%E0%A4%82%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%AC?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#पंजाब</a> में बिहार के स्टूडेंट्स पर हमला: छात्रों ने नीतीश कुमार से मांगी मदद <a href=”https://twitter.com/hashtag/BiharNews?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#BiharNews</a> <br><br>पंजाब मे बठिंडा स्थित गुरु काशी यूनिवर्सिटी में बिहार के स्टूडेंट्स पर कुछ स्टूडेंट्स ने हॉस्टल मे घुसकर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। कई घायल – अभी तक कोई कार्यवाई नहीं <a href=”https://t.co/1LIiVyvPgB”>pic.twitter.com/1LIiVyvPgB</a></p>&mdash; Utkarsh Singh (@utkarshs88) <a href=”https://twitter.com/utkarshs88/status/1903026066316464242?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 21, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

छात्रों ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी के सुरक्षागार्ड भी स्थानीय स्टूडेंट्स के साथ हमले में शामिल थे। उन्होंने तलवार से हमला किए जाने का आरोप लगाया। साथ ही यह भी कहा कि बठिंडा पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने बजाय घायल स्टूडेंट्स को ही हिरासत में लिया है। हालांकि इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन का कुछ और ही कहना है। गुरु काशी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. एसके बावा के अनुसार यह झगड़ा पंजाबी और बिहारी स्टूडेंट्स के बीच नहीं हुआ था। बल्कि बिहार के ही छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे।

वीसी के मुताबिक बिहारी छात्रों के एक गुट ने अपने कुछ स्थानीय साथियों को बुलाकर दूसरे गुट पर हमला कर दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि अब यूनिवर्सिटी में माहौल पूरी तरह से शांत है। पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी गई है। जो भी छात्र हमले में शामिल थे सबकी पहचान हो गई है, जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। स्टूडेंट्स पर हुए हमले की कुछ फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उधर, बिहारी स्टूडेंट्स के घर वाले भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और उन्होंने भी बिहार सरकार से मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है ताकि बिहारी स्टूडेंट्स की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Exit mobile version