News Room Post

BJP Allegation On Tejashwi Yadav: ‘तेजस्वी यादव सरकारी आवास से टोंटी, एसी, बेड और जिम का सामान समेत तमाम चीजें ले गए!’, बीजेपी के आरोप पर बिहार में सियासत गर्माने के आसार

tejashwi yadav

पटना। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर बीजेपी ने आरोप लगाया है कि आरजेडी नेता ने पटना स्थित 5 देशरत्न मार्ग का सरकारी आवास खाली किया, तो वहां से सामान भी ले गए हैं। बीजेपी के प्रवक्ता दानिश इकबाल ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया है कि सरकारी आवास से वो एसी, बेड, बेसिन, वॉशरूम से टोंटी, जिम का सामान ले गए। तेजस्वी को जब ये सरकारी आवास मिला था, तो उसमें बैडमिंटन कोर्ट बनाया गया था। बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि इस बैडमिंटन कोर्ट का फ्लोर तक निकाल लिया गया। आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

ये सरकारी आवास अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और नीतीश कुमार सरकार में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को अलॉट हुआ है। तेजस्वी यादव ने पटना का ये सरकारी आवास 2 दिन पहले ही खाली किया था। बीजेपी अब कह रही है कि वो बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग से वो लिस्ट लेकर जारी करेगी, जिसमें तेजस्वी यादव को मिले सरकारी आवास से गायब हुई चीजों की जानकारी दी गई है। बता दें कि इससे पहले जब 2017 में यूपी में बीजेपी की सरकार बनी थी, तब समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी आरोप लगा था कि सीएम आवास से वो टोंटी और टाइल समेत तमाम सामान ले गए। अखिलेश यादव पर ये आरोप भी बीजेपी नेताओं ने लगाया था। जबकि, उनसे सामान वापस लेने के लिए यूपी सरकार के राज्य संपत्ति विभाग ने कोई कदम भी नहीं उठाया।

पटना के इसी सरकारी आवास को तेजस्वी यादव ने खाली किया है।

तेजस्वी यादव आरजेडी के सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे हैं। नीतीश कुमार ने जब एनडीए यानी बीजेपी से नाता तोड़कर आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाई थी, उस वक्त उन्होंने तेजस्वी यादव को सरकार में डिप्टी सीएम बनाया था। फिर आरजेडी से खटपट के बाद नीतीश फिर बीजेपी के साथ 2023 में आ गए। लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान नीतीश कुमार ने आरजेडी के नेताओं पर सरकार में रहते गड़बड़ी करने का आरोप भी लगाया था। उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद वो आरजेडी नेताओं पर लगे गंभीर आरोपों की जांच कराएंगे। फिलहाल ताजा आरोप तेजस्वी यादव पर लगा है और इससे बिहार की सियासत के गर्माने के आसार हैं।

Exit mobile version