News Room Post

Delhi Oxygen Audit: मुश्किलों में घिरी केजरीवाल सरकार, जरूरत से 4 गुना ज्यादा ऑक्सीजन की थी मांग, BJP हुई हमलावर

Sambit and Kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार एक बार विवादों में घिर गई है। दरअसल कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) के दौरान दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने ऑक्सीजन की जरूरत को बढ़ा-चढ़ाकर बताया है। दिल्ली सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 4 गुना ज्यादा से अधिक ऑक्सीजन की मांग की। ये कहना है सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट का है। वहीं अब दिल्ली में ऑक्सीजन रिपोर्ट को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। इसी कड़ी में इस मामले को लेकर भाजपा ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार पर हमला बोला। पात्रा ने कहा कि, ऑक्सीजन को लेकर जिस तरह की राजनीति अरविंद केजरीवाल सरकार ने किया आज उसका पर्दाफाश हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने एक ऑक्सीजन ऑडिट पैनल स्थापित किया था। उस पैनल की रिपोर्ट कहती है कि दिल्ली सरकार द्वारा ऑक्सीजन की जरूरत 4 गुना बढ़ाकर दिखाई गई थी।

पात्रा ने आगे कहा, अरविंद केजरीवाल के इस झूठ के कारण 12 ऐसे राज्य थे जो अपने ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर प्रभावित हुए क्योंकि सभी जगहों से ऑक्सीजन काटकर दिल्ली भेजना पड़ा। अरविंद केजरीवाल कह रहे थे उनको बहुत ऑक्सीजन की आवश्यकता है। अरविंद केजरीवाल ने ये जघन्य अपराध किया है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, 100% विज्ञापन और जीरो प्रतिशत कोविड मैनेजमेंट, इस फार्मूला पर अरविंद केजरीवाल जी काम कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल जी ने 1,000 करोड़ रुपये केवल विज्ञापन पर खर्च किये हैं। सबसे बड़ी बात अरविंद केजरीवाल जी ने ऑक्सीजन को लेकर 4 गुना झूठ बोला है।

उन्होंने कहा, दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन के कारण कई लोगों ने अपनी जान गंवाई, इसके लिए अरविंद केजरिवाल जी जिम्मेदार हैं। हम आशा करते हैं सर्वोच्च न्यायालय में वो जिम्मेदार ठहराए जाएंगे और जो अपराध उन्होंने किया है, उसके लिए उन्हें दंडित किया जाएगा।

Exit mobile version