News Room Post

Lootera Poster Of Manish Sisodia: बीजेपी ने शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया को बताया ‘लुटेरा’, केजरीवाल पर भी निशाना

arvind kejriwal and manish sisodia

नई दिल्ली। बीजेपी ने एक बार फिर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा है। बीजेपी ने एक पोस्टर जारी किया है। जिसमें सिसोदिया को लुटेरा बताया गया है। ये पोस्टर एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘लुटेरा’ के पोस्टर पर आधारित है। इस पोस्टर में ‘लिकर स्कैम मोशन पिक्चर्स प्रेजेंट्स’ के बाद ‘महाठग सुकश प्रोडक्शन’ और ‘डायरेक्टेड बाय अरविंद केजरीवाल’ लिखा हुआ है। पोस्टर में मनीष सिसोदिया को गॉगल्स पहने बाइक पर जाते दिखाया गया है। बीजेपी की दिल्ली इकाई लगातार दिल्ली के कथित आबकारी यानी शराब घोटाले के संबंध में केजरीवाल और सिसोदिया पर हमलावर है।

बीजेपी का आरोप है कि नई आबकारी नीति लाकर मनीष सिसोदिया ने सरकारी खजाने को 2000 करोड़ से ज्यादा का चूना लगाया। इसके अलावा शराब ठेकेदारों को अनैतिक फायदा कराकर आम आदमी पार्टी AAP के लिए धन जुटाने का आरोप भी बीजेपी लगातार लगा रही है। इस मामले में सीबीआई और ईडी की जांच चल रही है। जांच एजेंसियों ने सिसोदिया के घर पर छापे भी मारे थे। कई आरोपियों को सीबीआई ने अब तक गिरफ्तार भी किया है। दो स्टिंग ऑपरेशन भी बीजेपी ने जारी कर दावा किया था कि केजरीवाल और सिसोदिया ने शराब ठेकेदारों से पैसे लिए। सिसोदिया और आम आदमी पार्टी लगातार इन आरोपों को गलत बता रहे हैं।

बीजेपी के आरोपों के अलावा 200 करोड़ की महाठगी करने वाले सुकेश चंद्रशेखर ने 5 चिट्ठियां जेल से जारी कर अरविंद केजरीवाल और उनके जेल में कैद मंत्री सत्येंद्र जैन पर करोड़ों की रकम लेने का भी आरोप लगाया है। सुकेश का दावा है कि सत्येंद्र जैन ने 10 करोड़ और केजरीवाल के कहने पर आम आदमी पार्टी को 50 करोड़ दिए। सुकेश के इन आरोपों पर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि गुजरात और हिमाचल चुनाव में अपनी हार होते देख बीजेपी उससे ये सब करा रही है।

Exit mobile version