News Room Post

शहीदों को श्रद्धांजलि : भाजपा ने 2 दिनों के लिए रद्द किए सभी राजनीतिक कार्यक्रम

BJP

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चीन के हमले में 20 सैनिकों के शहीद होने के बाद 2 दिनों के लिए सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। बीते सोमवार की रात लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से हुई झड़प के दौरान 20 सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए थे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, “गालवान घाटी में मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों को हमेशा याद किया जाएगा। राष्ट्र उनका ऋणी है। मैं शहीदों श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने अपने सभी राजनैतिक कार्यक्रमों, वर्चुअल सभाओं आदि को अगले दो दिनो तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। नड्डा ने कहा कि पार्टी हालांकि कोरोना काल में जनता को राहत पहुंचाने से जुड़े कार्यों को जारी रखेगी।

आपको बता दें कि भारत-चीन के सैनिकों के बीच सोमवार रात लद्दाख की गलवान वैली में हुई हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हुए थे। इनमें सबसे ज्यादा 13 शहीद बिहार की दो अलग-अलग रेजिमेंट के हैं। एक शहीद 12 बिहार रेजिमेंट और बाकी शहीद 16 बिहार रेजिमेंट के हैं। शहीद कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू भी 16 बिहार रेजिमेंट से थे।

Exit mobile version