News Room Post

By Election Results: त्रिपुरा की धनपुर सीट पर भाजपा का कब्जा, सीपीएम उम्मीदवार को 18 हजार 871 मतों से हराया

By Election Results

नई दिल्ली। उत्तराखंड में बागेश्वर, UP में घोसी, केरल में पुथुपल्ली, WB में धुपगुड़ी, झारखंड में डुमरी और त्रिपुरा में बॉक्सानगर और धनपुर सीट पर पिछले महीने 5 सितंबर को वोटिंग (By Election Results) हुई थी। अब इस चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं। त्रिपुरा की धनपुर सीट की बात करें तो यहां से भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है। त्रिपुरा की धनपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बिंदू देबनाथ को जीत हासिल हुई है। इस सीट पर मतगणना का दौर पूरा हो चुका है। अब जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी बिंदू देबनाथ ने सीपीएम उम्मीदवार कौशिक चंदा को 18 हजार 871 मतों से हराया है।

पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी सीट से आगे BJP

अब तरफ जहां त्रिपुरा की धनपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी को जीत हासिल हो गई है। तो वहीं, दूसरी तरफ त्रिपुरा की ही बॉक्सानगर सीट पर भी भाजपा आगे चल रही है। भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से जो ताजा आंकड़े सामने आए थे उसके मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार 8 हजार 899 वोट लेकर सबसे आगे पहले स्थान पर काबिज हैं।

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई वाली ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल चंद्र रॉय 1571 वोट के पीछे हैं। इस सीट पर तीसरे स्थान में सीपीएम उम्मीदवार ईश्वर चंद्र रॉय हैं जो कि 1310 वोट लेकर तीसरी पोजिशन पर हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों के नतीजे आ रहे हैं। इन 7 विधानसभा सीटों में से 5 सीटों जिनमें यूपी की घोसी सीट, उत्तराखंड की बागेश्वर, झारखंड की डुमरी, त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धनपुर है इनपर विपक्ष का I.N.D.I.A गठबंधन एक साथ चुनाव में किस्मत आजमा रहा है। हालांकि बंगाल की धुपगुड़ी और केरल के पुथुपल्ली सीट पर I.N.D.I.A गठबंधन की पार्टियां ही एक दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं।

Exit mobile version