News Room Post

पार्टी कार्यकर्ता विशाखापट्टनम गैस लीक से प्रभावित लोगों की करें मदद : नड्डा

नई दिल्ली। विशाखापट्टनम के वेंकटपुरम में स्थित एलजी पॉलिमर कंपनी से जहरीली गैस रिसाव के मामले में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को हादसे में प्रभावित लोगों की तुंरत मदद करने को कहा है। साथ ही नड्डा ने पार्टीजनों को हिदायत दी है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए स्थानीय प्रशासन की मदद करें।

जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि त्रासदी के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, मैं सभी की सलामती की प्रार्थना करता हूं। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रशासन के साथ समन्वय में हर संभव राहत प्रदान करने का अनुरोध करता हूं।

गौरतलब है कि एलजी पॉलिमर कंपनी फैक्ट्री से गैस लीक हुआ है। जिसकी वजह से करीब तीन किलोमीटर के दायरे में गैस लीक का असर देखा जा रहा है। 100 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से कई वेंटिलेटर पर हैं।

इस बीच विशाखापट्टनम हादसे को लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की प्रधानमंत्री कार्यालय में एक बैठक चल रही है। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। इस बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी के साथ भी बात की है और ट्वीट कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

Exit mobile version