News Room Post

PEGASUS निगरानी मामले में कांग्रेस के आरोपों पर बरसी भाजपा, कहा- कोई सबूत नहीं, स्तरहीन आरोप

Ravi Shankar Prasad

नई दिल्ली। सोमवार को दुनियाभर के 16 मीडिया संस्थानों ने कई नेताओं और नौकरशाह के नाम जारी किए हैं, जिनको लेकर कहा जा रहा है कि उनके फोन की कथित तौर पर इजरायली स्पाईवेयर पेगासस से निगरानी की गई। इस मामले में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं इन आरोपों पर सोमवार शाम भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कांग्रेस के आरोपों को निराधार और स्तरहीन कहा। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, “देश में 50 साल तक शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर ऐसे स्तरहीन आरोप लगाए हैं, जो राजनीतिक शिष्टाचार से परे हैं। भाजपा कांग्रेस द्वारा लगाए गए पेगासस मामले के सारे आरोपों को खारिज करती है। कांग्रेस ने अब तक पेगासस मामले में कोई सबूत पेश नहीं किए हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, पेगासस मामला मानसून सत्र से पहले ही शुरू क्यों होता है? क्या कुछ लोग योजनाबद्ध तरीके से लगे हुए थे कि यह मामला मानसून सत्र से पहले ही शुरू करना है ताकि देश में एक नया माहौल बनाया जाए।

बता दें कि रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, हमारे आईटी मंत्री ने आज इस बात की पुष्टि की है कि इलेक्ट्रॉनिक संचार के वैध अवरोधन केवल भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 की धारा 5 (2) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 69 के प्रावधानों के तहत प्रासंगिक नियमों के अनुसार किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि, हमारे कानूनों और मजबूत संस्थानों में जांच और संतुलन के साथ किसी भी प्रकार की अवैध निगरानी संभव नहीं है।

गौरतलब है कि इस मामले में मोदी सरकार के नए आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि संसद सत्र से ठीक पहले इस बारे में आ रही खबरें भारतीय लोकतंत्र को बदनाम करने की साजिश है।

Exit mobile version