News Room Post

Lucknow: एक बार में ही विपक्षी पार्टियों को बड़ा झटका दे गई बीजेपी, कई नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियों की तैयारियों जोरों पर है। नेताओं के पाला बदलने के दौर भी जारी है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने यूपी में कई पार्टियों को बड़ा झटका दे दी है। कई पार्टी के नेताओं ने रविवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली है। बीजेपी के इस कदम से अखिलेश यादव, चन्द्र शेखर (रावण) और जदयू को एक साथ झटका लगा है।

दरअसल रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक साथ कई पार्टियों के नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया। इस वक्त भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान जारी है। इसी बीच अब भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान के प्रभारी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी की मौजूदगी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई दिग्गज नेता रविवार को भाजपा में शामिल हो गए। जनता दल यूनाइटेड के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव पूर्व राज्यसभा सदस्य केसी त्यागी के बेटे अम्बरीष त्यागी, भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी के प्रवक्ता डा. टीपी सिंह भी भाजपा मे शामिल हो गए।

इतना ही नहीं, रविवार को समाजवादी पार्टी की तरफ से लखनऊ में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है लेकिन सपा के इस सम्मलेन से पहले ही अखिलेश यादव की पार्टी के बड़े व्यापारी नेता गोपाल अग्रवाल भाजपा में शामिल हो गए। इसके अलावा अमरोहा के बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हेमसिंह आर्य, लोकदल के पूर्व प्रदेश सचिव व अमरोहा से जिला पंचायत सदस्य डा. सोरन सिंह भी बीजेपी में शामिल हुए हैं। उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा और ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने इन नेताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई।

यूपी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपने काम के दम पर वोट मांग रही हैं तो वहीं विपक्षी दल पांच साल की बीजेपी सरकार की नाकामी बताकर वोट मांगने में लगे हुए हैं। ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है कि इस चुनाव में कौन सी पार्टी बाजी मारती है।

Exit mobile version