नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले नालासोपारा में पैसे बांटने के आरोपों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को 100 करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा है। तावड़े ने कहा कि या तो कांग्रेस के ये तीनों नेता मेरे ऊपर लगाए आरोपों के सबूत दें या सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विनोद तावड़े ने कहा कि कांग्रेस का एक ही काम है झूठ फैलाना। नालासोपारा वाले झूठे मामले में मैंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गाँधी और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को मानहानि का नोटिस भेजा है, क्योंकि उन्होंने इस मामले में झूठ फैलाकर मेरी और भारतीय जनता पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। सत्य सबके समक्ष है कि चुनाव आयोग और पुलिस की जाँच में कथित 5 करोड़ की राशि प्राप्त नहीं हुई। यह मामला पूरी तरह से कांग्रेस की निम्नस्तरीय राजनीति का प्रमाण है। विनोद तावड़े ने कहा है कि पिछले 40 साल से सक्रिय राजनीति में रहते हुए मुझ पर आज भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं हैं क्योंकि मैंने ईमानदारी के साथ राजनीति की है। मगर कांग्रेस ने मुझे और बीजेपी को बदनाम करने के लिए झूठे आरोप लगाए।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>कांग्रेस का एक ही काम है झूठ फैलाना!<br><br>नालासोपारा वाले झूठे मामले में मैंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गाँधी और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को मानहानि का नोटिस भेजा है, क्योंकि उन्होंने इस मामले में झूठ फैलाकर मेरी और भारतीय जनता पार्टी की छवि को नुकसान… <a href=”https://t.co/ZO75yKSx8m”>pic.twitter.com/ZO75yKSx8m</a></p>— Vinod Tawde (@TawdeVinod) <a href=”https://twitter.com/TawdeVinod/status/1859903197235527795?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 22, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
आपको बता दें कि 19 नवम्बर को विनोद तावड़े जब महाराष्ट्र के विरार स्थित एक होटल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे तभी बहुजन विकास अघाड़ी के नेता क्षितिज ठाकुर, हितेंद्र बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और तावड़े पर रुपए बांटने का आरोप लगाया। इस दौरान बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने तावड़े को घेर लिया। हंगामे के बाद चुनाव आयोग की तरफ से आचार संहिता उल्लंघन की एफआईआर दर्ज की गई थी। इसी मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी ने कहा था कि 5 करोड़ रुपए बांटने वाले बीजेपी नेताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? वहीं सुप्रिया श्रीनेत ने भी इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस की थी। जिसके बाद अब बीजेपी नेता ने उनको मानहानि का नोटिस भेजा है।