News Room Post

Telangana: ईस्ट के बाद अब साउथ में भी BJP का जलवा, तेलंगाना MLC चुनाव में पार्टी ने हासिल की दमदार जीत, BRS की दुर्गति

Telangana: बीजेपी ने तेलंगाना एमएलसी चुनाव में विजयी पताका फहराया है। बता दें कि पार्टी ने महबूबनगर-रंगारेड्डी पर जीत हासिल की है, जिसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच खुशी का माहौल है। यह जीत यह बताने के लिए पर्याप्त है कि अब बीजेपी हिंदी के बाद गैर हिंदी भागों में भी अपना वर्चस्व स्थापित कर चुकी है।

नई दिल्ली। हिंदी पट्टी के राज्यों के बाद अब बीजेपी गैर-हिंदी राज्यों में भी अपना वर्चस्व स्थापित करती जा रही है। जहां पहले पूर्वोत्तर राज्यों में बीजेपी ने दमदार जीत हासिल की, वहीं अब दक्षिण के सूबे से भी भगवा पार्टी के लिए अच्छी खबर आई है और वो सूबा तेलंगाना है, जहां बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर रावण के प्रतिरूप में लगाए गए थे। आखिर क्यों लगाए गए थे ये पोस्टर और किसने की थी ये शरारत? आगे हम आपको इसके बारे में सबकुछ विस्तार से बताएंगे, लेकिन आइए उससे पहले जरा  आपको तेलंगाना से बीजेपी के लिए आई अच्छी खबर के बारे में तफसील से बता देते हैं।

दरअसल, बीजेपी ने तेलंगाना एमएलसी चुनाव में विजयी पताका फहराया है। बता दें कि पार्टी ने महबूबनगर-रंगारेड्डी पर जीत हासिल की है, जिसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच खुशी का माहौल है। यह जीत यह बताने के लिए पर्याप्त है कि अब बीजेपी हिंदी के बाद गैर हिंदी भागों में भी अपना वर्चस्व स्थापित कर चुकी है। बता दें कि भाजपा समर्थित एवीएन रेड्डी ने महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद एमएलसी ने भारी मतों से जीत हासिल की है। उधर, 21 राउंड हुई वोटिंग में बीजेपी उम्मीदवार को 13436 को मत प्राप्त हुए हैं। वहीं, बीजेपी की इस जीत के संदर्भ में रिटर्निग ऑफिसर प्रियंका अला ने कहा कि नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि बीजेपी का जनाधार अब देश के अन्य भागों के साथ दक्षिण के राज्यों में भी बढ़ रहा है। आला ने आगे कहा कि एमएसली चुनाव में कुल 25,868 वोट डाले गए और जीत के लिए एक उम्मीदवार को 12709 वोट पाने थे। बता दें कि प्रदेश में विधानपरिषद चुनाव के लिए वोटिंग 13  मार्च को हुआ था। जिसमें 9 जिलों के लाखों मतदाताओं ने हिस्सा लिया था। वहीं, आज घोषित हुए नतीजों में बीजेपी ने जीत का पताका फहराया है।

वहीं, इस जीत पर तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष बांदी संजय ने कहा कि यह तेलंगाना में बीजेपी की पहली जीत है, जिससे यह स्पष्ट हो चुका है कि सूबे की जनता अब मौजूदा चंद्रशेखर राव सरकार से ऊब चुकी है, जिससे आजिज होकर अब लोगों ने बीजेपी पर भरोसा जताया है। ध्यान रहे कि पिछले कुछ दिनों पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पिछले कुछ दिनों से तेलंगाना की सियासी जमीन को अपने पक्ष में रखने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी तेलंगाना के साथ दक्षिण के अन्य सूबों को भी साधने की कोशिश कर रही है। ध्यान रहे कि कुछ माह बाद कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं।

ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि दक्षिण के इस सूबे में बीजेपी का प्रदर्शन कैसा रहता है, लेकिन आपको बता दें कि तेलंगाना में बीजेपी की जीत कई मायनों में खास रखती है, क्योंकि अभी हाल ही में कथित शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखऱ राव की बेटी के कविता से ईडी ने पूछताछ की थी, जिसके बाद  बीआरएस ने बीजेपी का विरोध किया था और आरोप लगाया था कि पार्टी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग विपक्षी दलों की आवाज को दबाने के लिए कर रही है। यही नहीं, के कविता से पूछताछ के दौरान तेलंगाना की सड़कों पर बीआरएस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रावण के प्रतिरूप में पोस्टर भी आरोप लगाए थे, जिसे लेकर वर्तमान में दोनों ही दल आपस में भिड़ गए। बहरहाल, अब सियासी मोर्चे दोनों ही दलों का रुख कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version