News Room Post

West Bengal Election: भाजपा ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए जारी की अपने बचे हुए उम्मीदवारों की सूची, जानिए किस-किसको मिला टिकट

JP Nadda & Narendra Modi BJP HQ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भाजपा मुख्यालय पर देर रात तक बैठक करते रहे। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री के जाने के बाद गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तो सुबह चार बजे तक बंगाल के नेताओं के साथ कोर ग्रुप की बैठक की। इससे पूर्व बुधवार को ही दिन भर पश्चिम बंगाल के मसले पर जेपी नड्डा के घर भी कोर ग्रुप बैठक चली थी।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के सिलसिले में बुधवार की रात साढ़े 12 बजे तक भाजपा मुख्यालय पर मौजूद रहे। इसके बाद देर रात वह अपने सात लोक कल्याण मार्ग आवास पहुंचे। आज इसके बाद पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए पांचवें, छठे, सातवें और आठवें चरण में जिन सीटों पर चुनाव होना है उसके लिए 148 उम्मीदवारों के नाम वाली सूची की घोषणा कर दी गई।

भाजपा की तरफ से इन चरणों के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए मैराथन बैठक चली। इसमें भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों के साथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी मौजूद थे। इन सबने सम्मति से इन 148 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई।

देखिए किन-किन उम्मीदवारों को पार्टी ने दिया चुनाव में अपना भाग्य आजमाने का मौका
सूची जारी करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय कृष्णा नगर उत्तर और राहुल सिन्हा हावड़ा से चुनाव लड़ेंगे। प्रसिद्ध फुटबॉलर कल्याण चौबे, लोक संगीत गायक असीम सरकार चुनाव लड़ रहे हैं।

इससे ठीक पहले भाजपा ने केरल, असम और तमिलनाडु की शेष सीटों के लिए जारी की थी सूची

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने बुधवार को 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए केरल, तमिलनाडु और असम की शेष सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इससे पहले भी भाजपा की तरफ से इन राज्यों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी। लेकिन बचे हुए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान आज कर दिया गया है। एक बयान जारी कर भाजपा ने असम के लिए एक, केरल के लिए चार और तमिलनाडु के लिए तीन उम्मीदवारों की घोषणा की। असम की गौरीपुर विधानसभा सीट से भाजपा ने बनेंद्र कुमार मुशहरी को मैदान में उतारा है।

तमिलनाडु में, भाजपा ने डॉ.सी. नागेश कुमार (थल्ली), भोजराजन (उधगमंडलम) और आर. जयसीलम(विलवंकोड) से उम्मीदवार खड़े किए हैं।

भाजपा तमिलनाडु में 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, और रविवार को भगवा पार्टी ने 17 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।


केरल में, भाजपा ने बिट्टी सुधीर (करुनागप्पल्ली), एम.सुनील (कोल्लम), सोभा सुरेन्द्रन (कजकोट्टम) और मुकुंदन पल्लियारा (मनंतावडी) को टिकट दिया है।

भाजपा 115 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसने केरल में अपने गठबंधन सहयोगियों के लिए 25 सीटें छोड़ दी हैं।
भाजपा ने 4 राज्यों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल और असम में चुनाव का ऐलान होने के बाद से ही भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक इसको लेकर हो रही थी। यह बैठक कई दौर में चली। इसके बीच कई राज्यों में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी की गई। आज इसी क्रम में पार्टी की तरफ से पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और असम विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है।

पार्टी की तरफ से पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी को मात देने के लिए चार सांसदों को भी उम्मीदवार बनाया है। भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में होनेवाले तीसरे और चौथे चरण के चुनाव के लिए कुल 63 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इसमें से तीसरे चरण में कुल 27 सीटों के उम्मीदवारों का नाम घोषित किया गया है वहीं चौथे चरण के लिए कुल 36 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। भाजपा की तरफ से मोदी सरकार में मंत्री बाबुल सुप्रियो को पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है।


पार्टी की तरफ से जिन चार सांसदों पर विधानसभा चुनाव के लिए दाव खेला गया है। उसमें से राज्यसभा सांसद स्वपन्न दास गुप्ता तारकेश्वर विधानसभा सीट से लोकसभा सांसद निशित प्रमाणिक दिनहाता सीट से केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो टॉलीगंज विधानसभा सीट से वहीं सांसद लॉकेट चटर्जी चुंचुरा सीट से भाजपा के प्रत्याशी होंगे।


केरल में भाजपा चार पार्टियों BDJS, AIDMK, जेआरएस, कामराज कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेंगी। यहां भाजपा को 115 सीटों पर चुनाव लड़ना है और बाकी की 25 सीटों पर साथी दल के उम्मीदवार ताल ठोकेंगे। भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के जे अल्फोंस को कांजिरापल्ली सीट से तो वहीं ‘मेट्रो मैन’ श्रीधरन को केरल के पलक्कड़ से टिकट दिया है।


वहीं इसम में भाजपा को 92 सीटों पर चुनाव लड़ना है। बाकी सीटों पर उसके गठबंधन सहयोगी उम्मीदवार उतारेंगे। ऐसे में आज असम विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 17 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।


वहीं भाजपा 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यहां पार्टी का गठबंधन AIADMK के साथ हुआ है। पार्टी की तरफ से यहां के प्रदेश अध्यक्ष एल.मुरुगन धारापुरम और एच.राजा कराईकुड़ी से चुनाव में प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं भाजपा ने अपनी महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन को कमल हासन के खिलाफ कोयंबटूर साउथ सीट से मैदान में उतारने की घोषणा की है। अभिनेत्री से नेता बनीं खुशबू सुंदर तमिलनाडु में थाउजैंड लाइट्स विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी।


कांग्रेस ने भी केरल विधानसभा चुनाव के लिए जारी किए प्रत्याशियों के नामों की सूची

वहीं केरल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से भी 86 उम्मीदवारों के नाम वाली सूची जारी कर दी गई है। ओमन चांडी को इस सूची में जगह दी गई है। ओमन चांडी पुडुपली सीट से चुनाव मैदान में होंगे।

Exit mobile version