News Room Post

Himachal Pradesh: क्या हिमाचल में होने जा रहा है बड़ा बदलाव!, CM जयराम ठाकुर को BJP आलाकमान ने किया दिल्ली तलब

PM Modi, Jairam and amit Shah

नई दिल्ली। भाजपा (BJP) आलाकमान ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) को मंगलवार को दिल्ली तलब किया है। जिसके बाद अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज होने लगी है कि क्या कर्नाटक, गुजरात के बाद हिमाचल में बड़ा बदलाव होने जा रहा है क्या जयराम ठाकुर को भी मुख्यमंत्री पद से हटाया जा सकता है। अब इसको लेकर राज्य सियासत तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि सीएम जयराम ठाकुर के साथ उनके प्रधान निजी सचिव डॉ. आरएन बत्ता भी राजधानी पहुंचे रहे है। खबरों की मानें तो जयराम ठाकुर मंगलवार दोपहर को भाजपा के राष्ट्रीय जेपी नड्डा से मुलाकात करने वाले है।

ये मुलाकात महत्वपूर्ण इसलिए भी है क्योंकि हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव होने हैं और अगले साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी राज्यों में अपने नेतृत्व को मजबूत करने की कोशिश में जुट गई है, जिसके चलते हिमाचल को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।

बता दें कि इससे पहले भाजपा हाईकमान ने सबको चौंकाते हुए गुजरात का ताज एक नए चेहरे भूपेंद्र पटेल के सिर पर रख दिया। उन्होंने सोमवार को गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Exit mobile version