News Room Post

उद्धव की तारीफ में जुटी महाराष्ट्र की बीजेपी, कांग्रेस-एनसीपी के उड़े होश

uddhav thackrey Aditya Thackre PM Modi

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की बीजेपी सीएम उद्धव ठाकरे की जमकर तारीफ कर रही है। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वे एनआईए को एलगार परिषद का केस ट्रांसफर करने के फैसले पर उद्धव ठाकरे का अभिनंदन करते हैं। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव ने सब डॉक्यूमेंट पढ़े होंगे तभी उन्होंने इसका फैसला लिया है।

उद्धव ने कहा कि वे सीएए पर उद्धव ठाकरे के फैसले का स्वागत करते है क्योंकि सीएए किसी की नागरिकता लेने वाला नही है। इससे पहले शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मुलाकात पीएम मोदी से हुई थी। उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मैंने पीएम मोदी से अपने राज्य के बारे में बातचीत की और केंद्र सरकार ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।मैंने NRC और CAA के मुद्दे पर भी उनसे बातचीत की।

उन्होंने मुझे आश्वस्त किया है कि इस तरह की कोई बात नहीं है।’ उद्धव ने कहा कि CAA से किसी को डरने की जरूरत नहीं है, जहां तक NRC की बात है तो वह पूरे देश में लागू नहीं होने जा रहा है। CAA के नाम पर मुसलमानों के अंदर डर फैलाया जा रहा है।

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम उद्धव ठाकरे कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे। बाद में उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। उद्धव की इन मुलाकातों से कांग्रेस-एनसीपी के होश फाख्ता हैं। उन्हें डर सता रहा है कि उद्धव के रुख बदलने से महाराष्ट्र की राजनीति का समीकरण गड़बड़ा सकता है।

Exit mobile version