News Room Post

Shashi Tharoor : पॉलिटिक्स करने में एक्सपर्ट है भाजपा, राहुल गांधी से माफी की मांग पर शशि थरूर ने किया पलटवार

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिए गए अपने बयानों को लेकर इन दिनों भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार के हमलों का सामना कर रहे हैं। बीजेपी ने उनसे माफी की मांग की है। वहीं, आज कांग्रेस सांसद शशि थरूर से जब इस मुद्दे पर उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीति में दक्ष है। उन्होंने यह आरोप लगाया कि बीजेपी राहुल गांधी पर उस बयान पर आरोप लगा रही है, जिसे उन्होंने कभी दिया ही नहीं। उन्होंने कभी कोई भारत विरोधी बात नहीं कही।

आपको बता दें कि इंडिया टुडे कॉनक्लेव के दौरान राहुल गांधी के जुड़ा एक सवाल शशि थरूर से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”मुझे यह कहना होगा कि भाजपा राजनीति में दक्ष है। उसने राहुल गांधी को उस बात के लिए दोषी ठहराया है जो उन्होंने कभी कहा ही नहीं।” कांग्रेस सांसद ने कहा, ”राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे। अगर राजनीति को लेकर कही गई बातों पर किसी को माफी मांगनी चाहिए तो वह पीएम मोदी हैं। उन्होंने विदेशी जमीन पर सबसे पहले इस तरह की बात कही थी।” उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कुछ भी भारत विरोधी बातें नहीं कही। आपको बता दें कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भगवा खेमे के कई नेताओं ने राहुल गांधी से माफी की डिमांड रखी है।

गौरतलब है कि इस समय हालांकि कांग्रेस लगातार इस बात पर अड़ी हुई है कि राहुल गांधी की माफी का सवाल ही नहीं उठता है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पीएम मोदी के पुराने भाषण का जिक्र करते हुए राहुल की माफी से इनकार कर दिया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते दिनों अपनी लंदन यात्रा के दौरान कैंब्रिज विश्वविद्यालय में एक व्याख्यान को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था, “हर कोई जानता है कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है। वहां इसपर हमले हो रहे हैं। हमें संसद में बोलने नहीं दिया जाता है। जब हम बोलते हैं तो माइक बंद को बंद कर देते हैं।”

 

Exit mobile version