News Room Post

Bihar Election : भूपेंद्र यादव की चिराग पासवान को नसीहत, कही ये बात

Bhupender Yadav and Chirag Paswan

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के ऐलान के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। एलजेपी चीफ चिराग पासवान (Chirag Paswan) की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर किए जा रहे जुबानी हमले पर बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने शनिवार को मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान भाजता नेता ने साफ किया कि बिहार चुनाव में एलजेपी एनडीए की सहयोगी नहीं है। भूपेन्‍द्र यादव ने पटना में भाजपा के ई-कमल न्‍यूज़़लेटर और चुनाव प्रचार का वीडियो लांच करने के मौके पर कहा कि बीजेपी इस मामले में बिल्कुल स्पष्ट है कि लोजपा अब हमारे गठबंधन का हिस्सा नहीं है। हम चिराग पासवान को स्पष्ट बताना चाहते हैं कि उन्हें किसी भी भ्रम में नहीं रहना चाहिए। भाजपा-जदयू चुनाव लड़ रहे हैं और नीतीश कुमार जी ही मुख्यमंत्री होंगे।

भूपेंद्र यादव ने महागठबंधन की ओर से मुख्‍यमंत्री पद के दावेदार तेजस्‍वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि लोग रोजगार देने का वादा कर रहे हैं लेकिन रोजगार तो वह देगा जो खुद रोजगार के काबिल हो। बता दें कि महागठबंधन ने शनिवार को कॉमन मेनिफेस्टो जारी कर सरकार बनने पर पहली कैबिनेट मीटिंग में 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया है।

Exit mobile version