News Room Post

बिहार : नड्डा ने अटकलों पर लगाया विराम, ‘नीतीश के नेतृत्व में JDU-LJP के साथ मिलकर BJP लड़ेगी चुनाव’

BJP President JP Nadda

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने रविवार को कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सभी घटक दल मिलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में चुनाव मैदान में उतरेंगे और जीत हासिल करेंगे। बता दें कि बिहार में आने वाले विधानसभा चुनावों में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अकेले चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन बातों को सिरे से खारिज कर दिया।

बिहार भाजपा कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के समापन समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गठबंधन पर कहा कि बिहार में जनता ने हमेशा एनडीए पर भरोसा किया है जब भाजपा, जदयू और लोजपा एकसाथ चुनाव लड़ी है। इस बार के चुनाव में तीनों दल एक साथ मिलकर चुनाव लडेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता केवल अपनी सीटों पर नहीं बल्कि हर बूथ पर मजबूती से तैयारी करेगी।

इस दौरान जेपी नड्डा ने कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि ये ऐसी बीमारी है जिसे भूतकाल में किसी ने नहीं देखा था. विकसित से विकसित देशों ने भी कोरोना संकट में खुद को असहाय समझा। ऐसे समय में मोदी जी ने स्पष्ट कहा कि जान है, तो जहान है। 130 करोड़ देशवासियों को सुरक्षित करने के लिए उन्होंने समय पर लॉकडाउन का फैसला लिया।

उन्होंने बताया कि बिहार का रिकवरी रेट आज 73.48 प्रतिशत हो गया है. करीब 10 करोड़ डोर-टू-डोर स्क्रिनिंग बिहार में की गई है. राज्य में 35 हजार से बढ़कर आज 1 लाख टेस्ट हो रहे हैं, इसके लिए में बिहार सरकार को बधाई देता हूं। उन्होंने आगे बताया कि पीएम ने एक लाख 70 हजार करोड़ का पैकेज देकर गरीब कल्याण योजना लागू की है।

इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि विपक्ष केवल बिहार में ही नहीं बल्कि हर जगह अब एक खत्म हुई फोर्स मात्र है। जिसके पास न विचार हैं, ना ही दृष्टि है और ना ही सेवा भाव। उन्होंने विपक्ष पर हल्की राजनीति करने का आरोप लगाया। वहीं उन्होने कहा कि वो बिहार में लॉकडाउन खत्म होने के बाद आने वाले हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, आत्मनिर्भर भारत से देश को आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया है। 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया। 3 लाख करोड़ रुपये एमएसएमई सेक्टर को दिया गया, इसमें से 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा वितरित भी कर दिए गए हैं। कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 1 लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं। उन्होंने कहा, लगभग 2.5 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आसान और रियायती क्रेडिट देना सरकार ने तय किया है। इसके लिए किसानों को प्रेरित करना भी हमारा ही काम है।

Exit mobile version