कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज मुर्शिदाबाद जाएंगी। मुर्शिदाबाद जिले में कई जगह बीते दिनों जमकर हिंसा हुई थी। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर इन इलाकों में केंद्रीय सुरक्षाबलों को तैनात करना पड़ा था। केंद्रीय बल अब भी मुर्शिदाबाद के उन इलाकों में तैनात हैं, जहां हिंसा का दौर देखने को मिला था। वहीं, ममता बनर्जी के मुर्शिदाबाद दौरे पर बीजेपी हमलावर है। बीजेपी ने आशंका जताई है कि ममता बनर्जी मुर्शिदाबाद हिंसा के सबूत मिटा देंगी।
पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेता दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी को पहले ही मुर्शिदाबाद जाना चाहिए था। अब तक वो क्यों नहीं गईं? दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी सारे सबूत मिटा देंगी और वहां कुछ नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी इमामों के साथ बैठक कर उनका सम्मान कर रही थीं। दिलीप घोष ने ये भी कहा कि ममता बनर्जी मंदिरों का उद्घाटन भी कर रही थीं, लेकिन मुर्शिदाबाद और मालदा जिलों में पीड़ित हिंदुओं के बारे में उन्होंने एक शब्द भी नहीं कहा।
#WATCH | Kolkata: On WB CM Mamata Banerjee visiting Murshidabad, BJP leader Dilip Ghosh says, “…She will erase all the evidence and nothing will be left there…She should have gone there earlier. Why didn’t she go? She was holding meetings with Imams and honouring them. She… pic.twitter.com/YNiGh3SW9M
— ANI (@ANI) May 5, 2025
वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मुर्शिदाबाद के धुलियान में विरोध प्रदर्शन हुआ था। विरोध जता रही भीड़ ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया था। जब पुलिस ने जाम खुलवाने की कोशिश की, तो हिंसा भड़क उठी थी। वक्फ संशोधन कानून का विरोध कर रही भीड़ में शामिल उपद्रवी तत्वों ने जमकर पथराव और आगजनी की थी। इन उपद्रवियों ने हिंदुओं के घरों और दुकानों पर भी हमला किया था। इस दौरान उपद्रवियों ने हरगोविंद दास और उनके बेटे चंदन दास की हत्या भी की थी। हरगोविंद और चंदन मूर्तियां बनाने का काम करते थे। वहीं, पुलिस की कार्रवाई में एजाज अहमद की जान भी गई थी। हरगोविंद दास और चंदन दास के परिजनों को कोलकाता में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने फिलहाल शरण दे रखी है। मुर्शिदाबाद हिंसा के मामले में पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल खुद हिंसा प्रभावित परिवारों से मिलने मुर्शिदाबाद गए थे।