News Room Post

Uddav Thakrey In Dock: अब करीबी के होटल के मामले में घिरे उद्धव ठाकरे, बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने लगाया बड़े घोटाले का आरोप

uddhav thakrey and kirit somaiya

मुंबई। एक तरफ एकनाथ शिंदे से शिवसेना को लेकर कानूनी जंग चल रही है। वहीं, बीजेपी के नेता किरीट सोमैया ने उद्धव ठाकरे के लिए नई मुश्किल खड़ी कर दी है। किरीट सोमैया ने उद्धव के करीबी पर 500 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है। किरीट का आरोप है कि उद्धव ठाकरे के पार्टनर और विधायक रवींद्र वाइकर ने बीएमसी की जमीन पर अवैध कब्जा किया है और उस पर फाइव स्टार होटल बनवा रहे हैं। बीजेपी नेता किरीट सोमैया के मुताबिक रवींद्र वाइकर जिस जमीन पर होटल बनवा रहे हैं, उसे बीएमसी ने खेलकूद और बाग बनाने के लिए रिजर्व रखा था। फिर गैरकानूनी तौर पर इस जमीन को उद्धव के करीबी रवींद्र को दे दिया गया।

किरीट सोमैया के मुताबिक जमीन का ये घोटाला महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के सीएम रहते किया गया। इसमें उन्होंने बीएमसी का भी हाथ होने का आरोप लगाया है। बीजेपी नेता सोमैया के मुताबिक रवींद्र वाइकर जो होटल बनवा रहे हैं, उसका नाम ‘मातोश्री’ रखा जाना है। बता दें कि मातोश्री उद्धव ठाकरे के घर का भी नाम है। किरीट सोमैया के मुताबिक उन्होंने बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार से पूरे मामले की शिकायत की थी। इस साल फरवरी में रवींद्र वाइकर को नोटिस भी जारी हुआ है। नोटिस में पूछा गया है कि किस अधिकार से जमीन पर होटल का निर्माण किया जा रहा है।

बीजेपी के नेता किरीट सोमैया की फाइल फोटो।

बीजेपी नेता किरीट सोमैया का कहना है कि बीएमसी की ये जमीन जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड पर है। जमीन का एरिया 2 लाख वर्ग फिट है। किरीट सोमैया का आरोप है कि जमीन का ये घोटाला करीब 500 करोड़ रुपए का है। उन्होंने बीएमसी की जमीन पर होटल निर्माण को तुरंत रोके जाने और आम लोगों के इस्तेमाल के लिए दिए जाने की मांग की है। किरीट ने इस मामले में भी जल्द कार्रवाई की मांग की है। किरीट सोमैया इससे पहले भी महाराष्ट्र में उद्धव सरकार के दौरान हुए कई कथित कदाचार के मामले उठाते रहे हैं। वो ऐसे मामलों के विरोध में महाराष्ट्र के सबसे तेज-तर्रार नेता माने जाते हैं।

Exit mobile version