नई दिल्ली। पिछले दिनों दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस्तीफ़ा दे दिया था। इसके बाद वे बीजेपी में शामिल हो गए थे। सिरसा ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा था। इस दौरान सिरसा ने अमित शाह और जेपी नड्डा को धन्यवाद दिया था और दोनों नेताओं से मुलाक़ात की थी लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक़ मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी से इस्तीफा वापस ले लिया है और इसके पीछे उन्होंने कई कारण भी बताए है।
दरअसल मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस्तीफा वापस लेने के लिए जो पत्र लिखा है उसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के स्टाफ की सैलरी दो महीने से रुकी हुई है। इतना ही नहीं, कमिटी की ओर से संचालित गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल के स्टाफ की भी सैलरी रुकी है। कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने का खतरा है। ऐसे में काम को संभालना बहुत जरूरी है और किसी भी तरह की समस्या नहीं आनी चाहिए। सिरसा ने अपने पत्र में लिखा है कि इस्तीफे के बाद पैदा हुए तकनीकी और कानूनी मुद्दों के हल के लिए ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा वापस ले रहा हूं।
Delhi Sikh Gurdwara Management Committee president Manjinder Singh Sirsa withdraws resignation, citing “technical and legal issues” pic.twitter.com/XKsTgZqluN
— ANI (@ANI) December 31, 2021
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी की नई टीम के गठन होने तक वह जिम्मेदारी को संभालते रहेंगे। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के कई सदस्यों ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की थी और इस मुलाक़ात में खुद मनजिंदर सिंह सिरसा मौजूद थे। इस बैठक में अमित शाह ने साफ़-साफ़ कहा था कि आप लोग इस नई कमिटी का गठन करें।
आपको बता दें कि पंजाब चुनाव के मद्देनजर मनजिंदर सिंह सिरसा बीजेपी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। शिरोमणि अकाली दल छोड़कर BJP में शामिल हुए मनजिंदर सिंह की सुरक्षा में CRPF के कमांडो भी तैनात कर दिए हैं। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में विशेष तौर पर ये सुरक्षा व्यवस्था सतर्क रहेगी। यहां ये बताना जरूरी है कि सिरसा की सुरक्षा व्यवस्था पंजाब के कई संगठनों द्वारा हमले की धमकी के मद्देनजर बढ़ाई गई है। हाल में ही भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल संस्था सिख फ़ॉर जस्टिस द्वारा भी मनजिंदर सिंह सिरसा को धमकी दी गई थी।