News Room Post

सुशांत सुसाइड केस में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने मुंबई पुलिस पर उठाये सवाल

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने मुंबई पुलिस पर सवाल उठाये हैं। उनका कहना है कि न सिर्फ मुंबई पुलिस ने सही पहलुओं पर जांच नहीं की, इससे उलट जब बिहार पुलिस वहां जांच करने गई तो उसे सहयोग भी नहीं दिया गया।

उनका कहना है कि जिस तरीके का व्यवहार मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस के साथ किया ये दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इसके लिए उद्धव ठाकरे की सरकार को माफी मांगनी चाहिए।

इसके अलावा उन्होंने कहा सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में जांच करने गई बिहार पुलिस के साथ मुंबई पुलिस ने जो व्यवहार किया है ऐसा कभी नहीं देखा गया। इसलिए इस पुरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने सुशांत को न्याय दिलाने की मांग की।

आपको बता दें कि इससे पहले भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी भी इस मामले में सीबीआई जांच चाहते हैं। इतना ही नहीं नियुक्त किए गए वकील ईश्वरन सिंह भंडारी दिवंगत अभिनेता को न्याय दिलाने के लिए एक जन आंदोलन शुरू करना चाहते हैं। वकील और राजनीतिक विश्लेषक भंडारी को लगता है कि मामले में सीबीआई जांच अनिवार्य हो गई है, ताकि बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच चल रही तनातनी से बचा जा सके।

Exit mobile version