News Room Post

Mamata As PM: टीएमसी ने ममता बनर्जी को फिर बताया पीएम का दावेदार, बीजेपी नेता शुभेंदु ने ली चुटकी, कहा- चाकू-छुरी…

mamata banerjee as pm

कोलकाता। एक तरफ 26 दलों ने लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया है। गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखा गया है। इस गठबंधन में शामिल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कह चुके हैं कि उनकी पार्टी की नजर पीएम पद पर नहीं है। विपक्षी गठबंधन की दूसरी पार्टियां कह रही हैं कि लोकसभा चुनाव जीत लें, उसके बाद आपस में बातचीत कर तय कर लेंगे कि पीएम कौन बनेगा। वहीं, विपक्षी गठबंधन में शामिल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) लगातार अपनी अध्यक्ष ममता बनर्जी को पीएम पद का दावेदार बता रही है। कुछ दिन पहले टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने ममता बनर्जी को पीएम पद का स्वाभाविक दावेदार बताया था। अब टीएमसी के एक कार्यक्रम में लगे बैनर में भी ममता को पीएम पद का दावेदार बताया गया है।

अब सवाल ये है कि क्या इससे विपक्षी गठबंधन में रार मच सकती है या फिलहाल सबकुछ शांत ही रहने वाला है! बहरहाल, ममता बनर्जी को टीएमसी के जिस कार्यक्रम में पीएम पद का दावेदार बताया गया, वो फैम कॉन्क्लेव था। टीएमसी के सोशल मीडिया और आईटी विभाग ने ये कार्यक्रम किया था। इस कार्यक्रम में ममता बनर्जी की सरकार के कई कैबिनेट मंत्रियों समेत दिग्गज नेताओं ने हिस्सा भी लिया था। इस कार्यक्रम में जो पोस्टर लगा, उसमें लिखा गया कि बंगाल की जनता कह रही है कि ममता को पीएम होना चाहिए।

खास बात ये है कि जब टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने ममता बनर्जी को पीएम पद का दावेदार बताया था, तो उनकी नेता ने इसका कोई खंडन नहीं किया या कुछ नहीं कहा। अब टीएमसी के कार्यक्रम में भी पीएम पद का दावेदार बताए जाने पर ममता बनर्जी की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है। उधर, ममता को पीएम पद का दावेदार बताए जाने पर पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने विपक्षी गठबंधन पर तंज कसा है। शुभेंदु ने अपने ट्वीट में लिखा है कि गठबंधन के दूसरे दलों में जो पीएम पद के दावेदार हैं, वो इसे किस तरह मानेंगे। शुभेंदु ने चुटकी ली है और लिखा कि अपना पॉपकॉर्न तैयार रखिए, क्योंकि छुरी और चाकू बस निकलने ही वाले हैं।

Exit mobile version