News Room Post

MLC Election: यूपी और बिहार के एमएलसी सीटों पर बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार, जानिए किस-किस नेता को दिया टिकट

BJP

नई दिल्ली। बीजेपी ने यूपी और बिहार विधान परिषदों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। इसके अलावा बीजेपी ने झारखंड से राज्यसभा की सीट के लिए भी प्रत्याशी का नाम फाइनल किया है। राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी ने झारखंड से डॉ. प्रदीप वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। अब आपको बताते हैं कि यूपी में एमएलसी के लिए बीजेपी ने किन नेताओं को मैदान में उतारा है। बीजेपी ने यूपी विधान परिषद के लिए 7 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। इनमें पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह के अलावा विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र सिंह, रामतीरथ सिंघल और संतोष सिंह के नाम हैं।

वहीं, बिहार विधान परिषद के एमएलसी पद के लिए बीजेपी ने मंगल पांडेय, डॉ. लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह को प्रत्याशी बनाया है। बिहार में सीएम नीतीश कुमार, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बीजेपी के शाहनवाज हुसैन और हम पार्टी के संतोष सुमन समेत 11 विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल 6 मई को खत्म होने वाला है। इन 11 में से बीजेपी के पास 3 ही सीटें थीं। इस बार इन 3 ही सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशी उतारे हैं। जबकि, संतोष सुमन के अलावा नीतीश कुमार और राबड़ी देवी का भी चुना जाना तय है।

विधान परिषद के इन चुनावों के लिए 11 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। 14 मार्च नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है। जरूरत पड़ने पर 21 मार्च को वोटिंग कराई जाएगी। वोटिंग के बाद ही वोटों की गिनती का काम भी होगा। काउंटिंग 23 मार्च तक हर हाल में पूरी करने की चुनाव आयोग ने तैयारी की है।

Exit mobile version