News Room Post

Hemant Soren’s Election Affidavit BJP made An Issue : हेमंत सोरेन के चुनावी हलफनामे को बीजेपी ने बनाया मुद्दा, एफआईआर दर्ज करने की मांग

Hemant Soren's Election Affidavit BJP made An Issue : उम्र और तमाम अन्य जानकारियों पर सवाल उठाते हुए बीजेपी ने एफिडेविड में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया और हेमंत सोरेन का नॉमिनेशन रद्द करने और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग की है। दूसरी तरफ बीजेपी के इन आरोपों पर जेएमएम ने हेमंत सोरेन का बचाव किया है।

नई दिल्ली। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल हलफनामे में जो जानकारियां दी हैं उनको लेकर बीजेपी अब मुद्दा बना रही है। बीजेपी ने जेएमएम नेता हेमंत सोरेन की उम्र संबंधी कई अन्य बातों पर सवाल उठाया है। बीजेपी ने गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए हेमंत सोरेन का नॉमिनेशन रद्द करने और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है। दूसरी तरफ बीजेपी के इन आरोपों पर जेएमएम ने हेमंत सोरेन का बचाव किया है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>VIDEO | Jharkhand elections 2024: &quot;A person&#39;s age can increase by seven years in just five years only under Hemant Soren-led Jharkhand government. The CM, in an affidavit in 2019, revealed that he was 42-year-old. But in just five years, his age has increased to 49 years. Did he… <a href=”https://t.co/cHiBfH2DLa”>pic.twitter.com/cHiBfH2DLa</a></p>&mdash; Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1852225637240709337?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 1, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

बीजेपी नेता प्रतुल सहदेव ने कहा कि 2019 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उस वक्त हेमंत सोरेन की उम्र 42 साल थी जबकि 2024 के चुनाव के लिए दिए हलफनामें उन्होंने अपनी उम्र 49 साल बताई है। अब किसी व्यक्ति की उम्र पांच वर्षों में सात साल कैसे बढ़ सकती है। बीजेपी नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसा तो सिर्फ हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली जेएमएम सरकार में ही संभव हो सकता है। उन्होंने 2019 में जानकारी दी थी कि उनके पास 10 लाख रुपये की संपत्ति है, लेकिन अब यह घटकर 4 लाख रुपये हो गई है, जबकि दुनिया में कहीं भी प्रॉपर्टी की कीमत घटती नहीं है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | On controversy over Jharkhand CM Hemant Soren&#39;s age, JMM Rajya Sabha MP &amp; candidate from Ranchi, Mahua Maji says, &quot;BJP raises all kinds of issues. They do not want to fight the election on the issue of development. They try to stab you in the back, but they will not… <a href=”https://t.co/S6Cga1LEcA”>pic.twitter.com/S6Cga1LEcA</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1852221868406985161?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 1, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

सहदेव ने कहा, इसके अलावा 2004 से 2006 के बीच में हेमंत ने एक प्रॉपर्टी खरीदी थी जिसका जिक्र उन्होंने 2019 चुनाव के एफिडेविड में नहीं किया लेकिन 2024 के हलफनामे में किया। इस तरह से साफ है कि उन्होंने हलफनामें में बहुत सी गलत जानकारियां दी हैं इसे लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। दूसरी तरफ, जेएमएम की राज्यसभा सांसद और रांची से उम्मीदवार महुआ माझी ने हेमंत सोरेन का बचाव करते हुए बीजेपी पर ही आरोप लगा दिए। महुआ ने कहा कि बीजेपी विकास के मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ना चाहती वो पीठ में छुरा घोंपने की कोशिश करती है, लेकिन बीजेपी को सफलता नहीं मिलेगी। झारखंड में जेएमएम की जीत होगी और हम फिर सरकार बनाएंगे।

Exit mobile version