News Room Post

UP: BJP विधायक विनय शाक्य की बेटी ने पिता के ‘अपहरण’ का लगाया आरोप, जबरन सपा में शामिल करवाने की चर्चा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे सूबे में सियासी घमासान तेज होता जा रहा है। जहां बीजेपी में नेताओं के इस्तीफों की बयार शुरू हो चुकी है, तो वहीं दूसरी तरफ विधायकों के अपहरण का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। अब इसी बीच खबर है कि बीजेपी विधायक विनय शाक्य का अपहरण कर लिया गया है। विधायक के अपहरण की जानकारी उनकी बेटी रिया शाक्य ने खुद वीडियो जारी करके दी है। रिया ने अपने चाचा पर अपहरण का  आरोप लगाया है। रिया ने कहा कि मेरे चाचा मेरे पिताजी को सपा में शामिल होने के लिए बाध्य कर रहे हैं, जबकि मेरे पिताजी स्वेच्छा से बीजेपी में ही बने रहना चाहते हैं। रिया ने कहा कि मैं अब अपने पिताजी को खोजने के लिए लखनऊ जा रही हूं और अगर वो मुझे वहां नहीं मिले तो फिर मैं थाने में अपहरण का केस दर्ज करवाऊंगी।

इसके साथ ही विधायक की बेटी रिया शाक्य ने कहा कि मेरे पिताजी पिछले दो साल से इस कदर बीमारी हैं कि वे बेड रेस्ट पर चल रहे हैं। उनकी हालत इतनी  ज्यादा नाजुक है कि उन्हें चलना तो दूर की बात रही, बोलने में भी असमर्थ हैं। पिछले कई सालों से उन्हें पैरेलैटिक का अटैक है।

जिसके चलते उन्हें कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विधायक की बेटी रिया शाक्या बीजेपी से विधुना से  टिकट मांग रही है। अब ऐसे में यह देखना होगा कि इस पूरे मसले में बीजेपी का क्या रुख  रहता है।

क्या बीजेपी की तरफ से रिया शाक्य को इस चुनाव में टिकट मिलती है या नहीं। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा और जिस तरह से रिया के चाचा उनके पिता व बीजेपी विधायक को सपा में शामिल करने के लिए बाध्य कर रहे हैं, उसे लेकर बीजेपी की तरफ से क्या कुछ प्रतिक्रिया सामने आती है। इसका सबको बेसब्री से इंतजार रहेगा।

Exit mobile version