News Room Post

लव जिहाद पर BJP नेता संगीत सोम का बड़ा बयान, कहा- सबक सिखाना जरूरी, चाहे डंडा उठाना पड़े या फिर जूता

Love Jihad: मेरठ(Meerut) के सरधना विधानसभा सीट से भाजपा विधायक संगीत सोम(BJP MLA Sangeet Som) अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। मेरठ में इस बार उन्होंने फेसबुक लाइव के दौरान अपने कार्यकर्ता और समर्थकों को संबोधित किया।

Sangeet Som pic

लखनऊ। लव जिहाद के मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने फैसला किया है कि अब लव जिहाद को लेकर सख्त कानून बनाया जाएगा। बता दें कि योगी सरकार का ये फैसला, इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश के बाद आया जिसमें अदालत ने महज शादी के लिए धर्म परिवर्तन को वैध नहीं माना। इन सबके बीच भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने लव जिहाद के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। संगीत सोम ने लव जिहादियों पर अपने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा है कि ऐसे लोगों को सबक सिखाना जरूरी है। हमें पुलिस कानून का इंतजार नहीं करना होगा। ऐसे लोगों को ठीक करने के लिए चाहे डंडा उठाना पड़े या फिर जूता, सबक सिखाना जरूरी है। बता दें कि संगीत सोम ने हिंदू युवाओं को जैसे के साथ ऐसा करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि “पुलिस और कानून जो करेगा उसका इंतजार नहीं करना। बल्कि लव जिहादियों को सबक सिखाने के लिए उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना होगा। फिर चाहे डंडा उठाना पड़े या फिर जूता।”

फेसबुक लाइव के दौरान संगीत सोम ने लव जिहादियों को सबक सिखाने के लिए हिंदुओं को जागृत होने की अपील की। उन्होंने कहा कि अब वह समय आ गया है कि जब हिंदुओं को अपनी भोली भाली बहन बेटियों की रक्षा के लिए जागृत होना पड़ेगा। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा।

संगीत सोम ने निकिता कांड को लेकर विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि निकिता को इंसाफ दिलाने के लिए कोई भी राजनीतिक दल से आगे नहीं आया। क्योंकि उन्हें 25 करोड़ गैर हिंदू वोटे लेनी है। संगीत सोम ने लव जिहाद के मुद्दे पर हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद अब किसी को भी शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन करने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता और ऐसा करने वालों को सबक सिखाना जरूरी है।

आपको बता दें कि मेरठ के सरधना विधानसभा सीट से भाजपा विधायक संगीत सोम अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। मेरठ में इस बार उन्होंने फेसबुक लाइव के दौरान अपने कार्यकर्ता और समर्थकों को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने आक्रोशित भाषण दे डाला। लव जिहादियों को सबक सिखाने के लिए उन्होंने हिंदुओं को अब जागृत होकर जवाब देने की अपील की है।

Exit mobile version